ब्रेकअप की अफवाहों के बीच आलिया ने कहा- सिद्धार्थ नाम पसंद

पिछले साल खबरें आई कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्रेकअप कर लिया है. भले ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हो, लेकिन आलिया को अभी भी सिद्धार्थ नाम बहुत पसंद है.

Advertisement
आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना रिश्ता कभी ऑफिशियल नहीं किया था, लेकिन दोनों के अफेयर की चर्चा बहुत दिनों तक हुई. हालांकि पिछले साल खबरें आई कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. भले ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हो, लेकिन आलिया को अभी भी सिद्धार्थ नाम बहुत पसंद है.

दरअसल, आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' के प्रमोशन के लिए आई थीं. उन्होंने वहां फेसबुक लाइव किया. लाइव के दौरान उन्होंने कहा- मैं सिद्धार्थ कदम से बात करना चाहूंगी क्योंकि मुझे सिद्धार्थ नाम पसंद है.

Advertisement

'राजी' के लिए आलिया ने ऐसे ली ट्रेनिंग, देखें मेकिंग वीडियो

सिद्धार्थ ने कुछ समय पहले एक अखबार से बातचीत में कहा था कि वो सिंगल हैं. आलिया भी नेहा धूपिया के चैट शो में कह चुकी हैं कि वो सिंगल हैं और खुश हैं.

Raazi Trailer: वो जासूस जो देश के लिए शादी कर पहुंच गई पाकिस्तान

आलिया फिलहाल 'राजी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा वो 'गली बॉय' की शूटिंग भी कर रही हैं. हाल ही में वो 'ब्रहास्त्र' के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर भारत लौटी हैं. शूटिंग के दौरान उन्होंने अपना कंधा भी घायल कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement