हैदराबाद में एक युवती पर तेजाब फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना हैदराबाद के जीडीमेटला इलाके में हुई. जहां एक 22 वर्षीय युवती पर किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब फेंक दिया. घटना के फौरन बाद युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती की पहचान राजलक्ष्मी के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस ने इस संबंद में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
अभी तक हमलावर की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि हमलावर के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
परवेज़ सागर