क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का विजय रथ रुकने वाला नहीं है क्योंकि ये टीम विरोधी के गेमप्लान में फंसने की जगह खुद की तैयारियों को पुख्ता करने का फॉर्मूला ढूंढ चुकी है. किसी भी डिपार्टमेंट में डरने के ना तो हालात हैं, ना ही जरूरत है.