ICC World Cup Final 2023: टीम इंडिया को मंझधार में छोड़ गए विराट, ऐसे हुए आउट, देखें VIDEO

ICC World Cup Final 2023: विराट कोहली ने 63 बॉल खेलकर 4 चौकों की मदद से टीम के लिए 54 रन जोड़े. लेकिन कमिंस की गेंद पर वह चूक गए और बोल्ड हो गए. विराट के आउट होते ही फैंस में निराशा छा गई.

Advertisement
विराट कोहली फाइनल मुकाबले में 54 रन बनाकर पवैलियन लौट गए विराट कोहली फाइनल मुकाबले में 54 रन बनाकर पवैलियन लौट गए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

ICC World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे महामुकाबले में विराट ने जैसे-तैसे पारी संभाली और 50 रन का आंकड़ा छुआ, लेकिन वह भी टीम इंडिया को मंझधार में छोड़ गए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट होने के बाद विराट से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अपना पचासा पूरा करने के बाद वह पवैलियन लौट गए. विराट को 54 रन पर कमिंस ने बोल्ड किया. 

Advertisement

विराट कोहली ने 63 बॉल खेलकर 4 चौकों की मदद से टीम के लिए 54 रन जोड़े. लेकिन कमिंस की गेंद पर वह चूक गए और बोल्ड हो गए. विराट के आउट होते ही फैंस में निराशा छा गई. हालांकि विराट जल्दी आउट होने के बाद भी कई रिकॉर्ड बना गए.

विराट कोहली वर्ल्डकप में लगातार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 2023 के वर्ल्डकप के 5 मैचों में लगातार 50 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन, पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के के खिलाफ 117 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 51 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाए थे. उनके अलावा स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने 2015 के वर्ल्डकप में लगातार 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे.

Advertisement

कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कुछ इस तरह से ट्वीट किए. एक यूजर ने लिखा, इंडियन क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के पवैलियन लौटने के बाद मैच कुछ इस तरह देख रहे हैं. केएल राहुल और जड़ेजा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के डर से बच रहे हैं.


  

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement