देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. पिछले 75 सालों में भारत ने क्रिकेट के खेल में काफी तरक्की की. आज भारत क्रिकेट में सुपरपावर है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का अहम योगदान रहा. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को न सिर्फ लड़ना सिखाया, बल्कि जीतना भी सिखाया. गांगुली ने टीम को आक्रामक खेलना सिखाया. उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम 2003 के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची. गांगुली की कप्तानी में टीम ने पूरी दुनिया में अपना दम दिखाया. देखें ये वीडियो.