सानिया मिर्जा नेे अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में किया निराश, डबल्स में मिली हार... अब मिक्स्ड डबल्स से उम्मीद

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के दूसरे राउंड में हार गई हैं. सानिया और एना डेनिलिना की जोड़ी को एलिसन वान उइतवैंक और एनहेलिना कलिनिना ने दो घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 2-6 से हरा दिया. अब सानिया की उम्मीदें मिक्स्ड डबल्स पर टिकी हैं जहां उनके पार्टनर रोहन बोपन्ना हैं.

Advertisement
सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. सानिया मिर्जा और उनकी पार्टनर एना डेनिलिना वूमेन्स डबल्स के दूसरे राउंड में हार गई हैं. आठवीं वरीयता हासिल सानिया मिर्जा और एना डेनिलिना को एलिसन वान उइतवैंक (बेल्जियम) और एनहेलिना कलिनिना (यूक्रेन) की जोड़ी ने दो घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 2-6 से हरा दिया. पहले राउंड में सानिया और एना डेनिलिन ने डालमा गल्फी और बर्नार्डा पेरा को पराजित किया था, लेकिन इस मैच में वह पुराना प्रदर्शन दोहरा नहीं सकीं.

Advertisement

सानिया और डेनिलिना पहले सेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें यह सेट गंवाना पड़ा. दूसरे सेट में भी एक समय सानिया-डेनिलिना 0-3 से पिछड़ रही थीं, लेकिन इसके बाद मिर्जा और डेनिलिना ने वापसी करते हुए लगातार तीन गेम जीत लिए. सातवें गेम में दोनों ने मिलकर विपक्षी खिलाड़ियों की सर्विस तोड़ दी, जब कलिनिना और वैन वान का फोरहैंड शॉट वाइड चला गया. इसके बाद सानिया और डेनिलिना ने दूसरा सेट जीत लिया. हालांकि, तीसरे सेट में सानिया और डेनेलिना मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाईं और उनकी सर्विस तीन बार टूट गईं.

क्लिक करें- जोकोविच को उकसा रहे थे नशे में धुत फैन्स, अंपायर ने लिया ये एक्शन

सानिया-बोपन्ना की मिक्स्ड में उम्मीदें कायम

सानिया मिर्जा के लिए अब केवल मिक्स्ड डबल्स में ही चुनौती बची हुई है जहां उनके पार्टनर रोहन बोपन्ना हैं. सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स इवेंट के दूसरे राउंड में पहुंच भी चुके हैं. सानिया-रोहन ने पहले राउंड में ऑस्ट्रेलियाई की जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दी. अब दूसरे दौर में सानिया-रोहन का सामना एरियल बेहार और माकोटो निनोमिया की जोड़ी से होगा.

Advertisement

सानिया के नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब

पको बता दें कि सानिया मिर्जा अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही हैं. सानिया ने इसी महीने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. सानिया मिर्जा का शुमार भारत की बेस्ट महिला टेनिस खिलाड़ियों में किया जाता है. सानिया मिर्जा सानिया ने कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें तीन महिला डबल्स और इतने ही मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल रहे. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए जीता था. लेकिन उसके से सानिया मिर्जा कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाईं.

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताबों की लिस्ट:
1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009)- मिक्स्ड डबल्स
2. फ्रेंच ओपन (2012)- मिक्स्ड डबल्स
3. यूएस ओपन (2014)- मिक्स्ड डबल्स
4. विम्बलडन (2015)- महिला डबल्स
5. यूएस ओपन (2015)- महिला डबल्स
6. ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2016)- महिला डबल्स

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement