बैटिंग में हीरो बने अक्षर बॉलिंग में बन गए जीरो, एक ओवर में खत्म कर दी थीं जीत की सारी उम्मीदें

भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.

Advertisement
भारत जीता टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत जीता टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्डकप जीत चुका है. दक्षिण अफ्रीका के साथ रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को खेला गया मैच रोमांच से भरपूर रहा. मैच के दौरान कई पल ऐसे आए जब बाजी पलटती नजर आ रही थी. ऐसा ही एक पल था दूसरी इनिंग का 15वां ओवर. बॉल थी अक्षर पटेल के पास और सामने थे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्लासेन.

Advertisement

15वें ओवर में आए 24 रन

क्लासेन ने ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़े. 15वां ओवर जब शुरू हुआ तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 123 था. ओवर खत्म होते-होते विरोधी टीम का स्कोर 147/4 पर पहुंच चुका था. दर्शकों को ऐसा लगा जैसे पूरा मैच इस एक ओवर में पलट गया है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को 20 ओवर में 169/8 के स्कोर पर रोक दिया. दो वाइड बॉल और दो रनों के साथ 15वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के खाते में कुल 24 रन आए. 

बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.

Advertisement

अक्षर ने 31 गेंदों में बनाए 47 रन

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की.

इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement