24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है. लेकिन कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच भारत-पाक मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बड़ी टिप्पणी आई. गिरिराज सिंह ने टेरर SPONSER पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलने की मांग रखी है. सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा अब गर्म है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर सियासत भी शुरू हो गई. तो क्या भारत और पाकिस्तान का टी-20 मैच रद्द हो सकता है? इस सवाल का जवाब BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया. आसीसी की रूलबुक यही कहती है कि भारत अपने इंटरनेशनल कमिटमेंट से पीछे नहीं हट सकता.अगर भारत ऐसा करता है तो क्या होगा इसे भी समझिए .