टी-20 वर्ल्डकप के लिए इस बार भी वेस्टइंडीज़ की टीम एक प्रबल दावेदार है. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की भी इस बार टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने शनिवार को आईसीसी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस गेल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पोलार्ड ने कहा कि वह गेल के साथ जुड़ने और टीम को T-20 विश्व कप के खिताब की दावेदारी करने के लिए काफी उत्सुक हैं.
पोलार्ड ने कहा कि वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल के योगदान को बताने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं. वह भी खासकर तब जब टी-20 विश्व कप के बारे में बात हो रही हो.
बता दें कि 42 साल के क्रिस गेल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. खासकर तब जब क्रिकेट के छोटे प्रारूप यानी कि T-20 की बात करें तो गेल ने इस फॉर्मेट में 14,000 से अधिक रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 22 शतक जड़े हैं.
कायरन पोलार्ड ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि हमारे और उनके लिए मुख्य लक्ष्य विश्व कप खिताब पर दावेदारी करना है. वह इसके लिए काफी उत्सुक हैं.
बता दें कि वेस्टइंडीज ने अब तक 2 बार टी-20 विश्व-कप जीता है. वो 2012 और 2016 में चैम्पियन रही थी. वहीं इस बार भी उसे खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है. वेस्टइंडीज टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ करेगी.
आइए नजर डालते हैं. वेस्टइंडीज के मुकाबलों पर
1. 23 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (शाम 7:30 बजे से)
2. 26 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका (दोपहर 3:30 बजे से)
3. 29 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम Tbd (दोपहर 3:30 बजे से)
4. 4 नवंबर वेस्टइंडीज बनाम TBD ( शाम 7:30 बजे से)
5. 6 नवंबर वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (दोपहर 3:30 बजे से)
aajtak.in