T20 WC: …जब डेविड वॉर्नर और ड्वेन ब्रावो ने किया ‘चैम्पियन डांस’ Video

T20 WC: ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान डेविड वॉर्नर ने ब्रावो के साथ चैम्पियन डांस भी किया.

Advertisement
Champion Dance Champion Dance

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • ड्वेन ब्रावो ने खेला अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सम्मान के साथ दी विदाई

T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को खेले गए वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई. लेकिन ये मैच टी-20 फॉर्मेट के दो दिग्गजों की विदाई के लिए याद किया जाएगा. ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल का ये आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला था.

मैच खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों दिग्गजों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, साथ ही इस दौरान डेविड वॉर्नर और ड्वेन ब्रावो ने डांस भी किया. 

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जब ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल ग्राउंड से बाहर जा रहे थे तब वह फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. तभी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया और दो दिग्गजों को विदा किया. 
 

Advertisement

इसी बीच जब ड्वेन ब्रावो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के पास पहुंचे तब दोनों ने चैम्पियन डांस किया. बता दें कि ड्वेन ब्रावो का चैम्पियन सॉन्ग काफी फेमस है, ब्रावो अपने इस स्टेप को काफी बार ग्राउंड पर करते हुए दिखते हैं. 

वहीं, डेविड वॉर्नर ने लॉकडाउन के वक्त में टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स पर खूब डांस किया. डेविड वॉर्नर अपने परिवार के साथ वीडियोज़ बनाते हैं जो भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. 

ड्वेन ब्रावो अभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे, हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि लीग्स क्रिकेट के बाद वह कोचिंग के क्षेत्र में आ सकते हैं. वहीं, क्रिस गेल ने कहा है कि अभी उन्हें सेमी-रिटायर ही माना जाए क्योंकि वह फिर वापसी कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट के ग्रेट हैं, जो ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बल्कि प्राइवेट लीग में दुनियाभर में धमाल मचा चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement