T20 WC, AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T-20 WC चैम्पियन, टूट गया न्यूजीलैंड का सपना

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंच गई.

Advertisement
AUS won by eight wickets (getty) AUS won by eight wickets (getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता T20 विश्व कप का खिताब 
  • न्यूजीलैंड को खिताबी मुकाबले में आठ विकेट से दी मात

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंच गई. जहां इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड का पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरकार इस फॉर्मेट में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

Advertisement

न्यूजीलैंड को मिली जल्द सफलता

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने पहला विकेट जल्द खो दिया. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एरॉन फिंच को ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करा दिया. फिंच सात गेंदों का सामना करते हुए महज पांच रन बना सके.

मार्श- वॉर्नर ने उड़ाए होश

फिंच के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर और मैन ऑफ द मैच मिचेल मार्श ने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने 59 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रनों की साझेदारी कर डाली. इस दौरान वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर को ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर न्यूजीलैंड की थोड़ी सी उम्मीदें जगाईं. वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली.

Advertisement

मैक्सवेल-मार्श ने जीत तक पहुंचाया

वॉर्नर के आउट होने के बाद मिचेल मार्श ने भी 31 बॉल पर तीन चौके और चार छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यह मार्श के टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक रहा. मार्श ने इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल के साथ 66 रनों की अविजित साझेदारी की, नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. मार्श 50 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन पर नॉटआउट रहे. वहीं मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 28 रनों की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

 न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 172/4 का स्कोर

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 4 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंदों में 85 रनों की पारी के दम पर कीवियों ने यह स्कोर हासिल किया.

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम पहले 10 ओवरों में रन बनाने के लिए जूझती नजर आई. मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके बाद विलियमसन ने 48 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया. न्यूजीलैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रख दी.

Advertisement

अक्सर अपनी टीम के संकटमोचक साबित होने वाले विलियमसन ने बेहद खूबसूरती से बल्लेबाजी करते हुए पहली 16 गेंदों में 15 रन बनाए. उस समय एडम जाम्पा किफायती गेंदबाजी कर रहे थे और गुप्टिल फॉर्म में नहीं थे. एक बार लय पकड़ने के बाद विलियमसन ने खुलकर खेला और अगली 32 गेंदों में 70 रन बनाए.

विलियमसन का फाइनल में ये रिकॉर्ड

विलियमसन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए, जिन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ा.
उन्होंने 11वें ओवर में मिशेल स्टार्क को 19 रन जड़कर दबाव कम किया. इसी ओवर में जोश हेजलवुड ने उनका कैच भी छोड़ा. 

स्टार्क ने 4 ओवरों में 60 रन लुटाए

मिशेल स्टार्क काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवरों में 60 रन दिए. स्टार्क का दूसरा ओवर जहां खराब रहा तो तीसरा ओवर और भी बदतर था, जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चार चौके और एक छक्के के साथ 24 रन ले डाले. दूसरी ओर हेजलवुड ने चार ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि जाम्पा ने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया.

न्यूजीलैंड की पारी कप्तान विलियमसन के नाम रही, जिन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है. हर प्रारूप में तकनीकी कौशल के साथ संयम बनाए रखकर खेलना उनकी खूबी है और सबसे बड़ी बात यह है कि जरूरत के समय वह हमेशा फॉर्म में होते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement