कश्मीर की रहने वाली 9 वर्षीय किकबॉक्सिंग चैंपियन तजमुल इस्लाम ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो के द्वारा राज्य सरकार पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आवाज उठाई. उन्होंने वीडियो के दौरान अपनी एकडेमी को दिखाया और बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से एक इनडोर स्टेडियम की मांग की थी. लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.
तजमुल ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन उन्होंने खेल के सुधार के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि जहां पर मैं ट्रेनिंग लेती हूं, वहां पर और भी कई खिलाड़ी किक बॉक्सिंग, वुशु और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेते हैं. तजमुल बोलीं कि केंद्र और राज्य की सरकारें खिलाड़ियों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई हैं. उन्होंने वीडियो में कुछ ऐसे हिस्से भी दिखाए, जहां की छत टूटी हुई दिख रही थी.
गौरतलब है कि तजमुल इस्लाम ने पिछले वर्ष ही इटली में किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती थी
संदीप कुमार सिंह