ला लिगा: मेसी के दो गोल से जीता बार्सिलोना... टॉप पर पहुंचने के करीब

लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वेलेंसिया को 3-2 से हराकर ला लिगा फुटबॉल खिताब की उम्मीदों को जीवंत रखा है.

Advertisement
Lionel Messi (Getty) Lionel Messi (Getty)

aajtak.in

  • मैड्रिड,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • बार्सिलोना ने पिछड़ने के बाद वेलेंसिया को 3-2 से हराया
  • शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे बार्सिलोना


लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वेलेंसिया को 3-2 से हराकर ला लिगा फुटबॉल खिताब की उम्मीदों को जीवंत रखा है.

बार्सिलोना की ओर से मेसी ने 57वें और 69वें मिनट में गोल दागे, जबकि एंटोनी ग्रिजमैन ने 63वें मिनट में गोल किया. वेलेंसिया की ओर से गैब्रिएल पोलिस्ता (50वें मिनट) और कार्लोस सोलर (83वें मिनट) ने गोल किए.

Advertisement

इस जीत से बार्सिलोना के 34 मैचों में 74 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे है.

बार्सिलोना की टीम अगर अगले सप्ताहांत होने वाले मुकाबले में एटलेटिको को हरा देगी, तो मौजूदा सत्र में पहली बार शीर्ष पर पहुंच सकती है.

अन्य मैचों में विलारीयाल घरेलू मैदान पर गेटाफे को 1-0 से हराकर छठे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि सातवें स्थान पर मौजूद रियल बेटिस को वेलाडोलिड ने 1-1 से बराबरी पर रोका. बार्सिलोना को हराने वाले ग्रेनाडा को हालांकि केडिज के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement