US OPEN: नडाल ने बनाई तीसरे दौर में जगह

स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम, अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. पूर्व नंबर एक नडाल ने बुधवार को पुरुष एकल मुकाबले में इटली के वरिष्ठ खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी को दूसरे दौर में सीधे सटों में 6-0, 7-5, 6-1 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई. नडाल इसके साथ ही आर्थर एशे स्टेडियम में छत के नीचे खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Advertisement
रफेल नडाल, टेनिस खिलाड़ी, स्पेन रफेल नडाल, टेनिस खिलाड़ी, स्पेन

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम, अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. पूर्व नंबर एक नडाल ने बुधवार को पुरुष एकल मुकाबले में इटली के वरिष्ठ खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी को दूसरे दौर में सीधे सटों में 6-0, 7-5, 6-1 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई. नडाल इसके साथ ही आर्थर एशे स्टेडियम में छत के नीचे खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं

Advertisement

नडाल की शानदार जीत
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने अपनी वेबसाइट पर नडाल के हवाले से लिखा है, 'मैं इस स्टेडियम में छत के नीचे खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गए हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है, मैं पहला ऐसा खिलाड़ी हूं जिसने सेंटर कोर्ट पर पहली बार छत के नीचे मैच खेला है.'

नडाल बने सेंट्रल छत के नीचे खेलने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी
नडाल ने कहा, 'इसमें कोई फर्क नहीं है. खुली छत में भी हवा का पता नहीं चलता था, इसलिए यह बड़ा बदलाव नहीं है. छत काफी ऊपर है इसलिए आपको एहसास नहीं होता कि आप छत के नीचे खेल रहे हो.' उन्होंने कहा, 'आज की जीत अच्छी थी. मेरा मानना है कि मैं पहले दौर की अपेक्षा इस मैच में ज्यादा आक्रामकता के साथ खेला. मैच का अंतिम फोरहैंड शानदार था. मैंने मैच में कुछ अच्छे फोरहैंड शॉट खेले. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण शॉट है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement