T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू तय, पाक क्रिकेटरों को मिलेगा वीजा

पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वीजा मिलेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी.

Advertisement
Team India (File) Team India (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • भारत में टी20 विश्व कप के मुकाबले 9 स्थानों पर होंगे
  • फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वीजा मिलेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी.

शाह ने शुक्रवार को हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. यह भी बताया गया कि टी20 विश्व कप 9 स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं.

Advertisement

परिषद के एक सदस्य ने बताया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा के मसला हल हो चुका है. अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जाएगी या नहीं. यह समय रहते तय होगा.’

भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement