World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा के पास आज इतिहास रचने का मौका, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीत सकते हैं सोना

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा के पास एक बार फिर गोल्ड जीतने का मौका है. हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 में आज जैवलिन थ्रो इंवेट का फाइनल मुकाबला है.

Advertisement
नीरज चोपड़ा (File Photo) नीरज चोपड़ा (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के तहत आज (27 अगस्त) जैवलिन थ्रो इंवेट का फाइनल मुकाबला है. इस मुकाबले में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका है. इस चैंपियनशिप को जीतकर नीरज एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम कर सकते हैं.

नीरज के अलावा भारत की तरफ से दो और जैवलिन थ्रोअर ने फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है. डीपी मनु और किशोर जेना ने भी फाइनल मुकाबले में एंट्री ली है. भारत की तरफ से तीनों थ्रोअर आज रोमांचक मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे. पॉइंट टेबल में डीपी मनु और किशोर जेना ने क्रमश: छठे और नौवें स्थान पर हैं. फाइनल के लिए हुए मुकाबले में नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो, जहां 88.77 मीटर था तो वहीं डीपी मनु का 81.31 मीटर और वहीं जेना का 80.55 मीटर था.

Advertisement

नीरज के पास अभिनव की बराबरी का मौका

नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में 2022 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था और वह इस बार यहां स्वर्ण पदक के दावेदारों में शुमार हैं. वैसे किसी भी प्रतिभागी को भी यहां प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता. अगर चोपड़ा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लेते हैं तो वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीला तमगा जीतने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. बिंद्रा 2008 में व्यक्तिगत स्पर्धा का ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे, उन्होंने 2006 में जगरेब में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शीर्ष पोडियम स्थान हासिल किया था.

पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में

मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए 37 जेवलिन थ्रोअर्स में से कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई. इन 12 में से तीन खिलाड़ी भारत और एक पाकिस्तान के होंगे. नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम और चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच ही ऑटेमेटिक क्वालिफाई कर पाए. नदीम ने 86.79 मीटर का लाजवाब थ्रो किया, वहीं वाडलेच का बेस्ट अटेम्प 83.50 मीटर रहा. ऑटेमेटिक क्वालिफाई करने के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 83 मीटर था.

Advertisement

चैम्पियन एंडरसन पीटर्स फाइनल से बाहर

नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई. मौजूदा सीजन में नीरज चोपड़ा का ये बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले उनका वर्तमान सीजन में बेस्ट प्रदर्शन 88.67 रहा था. नीरज चोपड़ा ने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा. जैवलिन थ्रो इवेंट में कुल 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. चौंकाने वाली बात ये है कि मौजूदा चैम्पियन एंडरसन पीटर्स फाइनल में जगह नहीं बना पाए. वह ओवरऑल स्टैंडिंग में 16वें स्थान पर रहे.

नीरज ने की किशोर जेना की मदद

आपको बता दें कि किशोर जेना का का वीजा हंगरी के दूतावास ने रद्द कर दिया था. जेना का वीजा रद होने के बाद नीरज चोपड़ा एक्शन में आ गए थे. नीरज ने वीजा मुद्दे को सुलझाने के लिए विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की थी. नीरज की कोशिशें रंग लाईं और किशोर जेना को हंगरी का वीजा मिल गया. अब उन्होंने फाइनल में पहुंचकर भारतीय फैन्स को झूमने का मौका दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement