PSL-6: मुल्तान ने पेशावर को फाइनल में दी मात, पहली बार खिताब पर किया कब्जा

मुल्तान सुल्तांस ने 2017 की चैम्पियन पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग टी20 खिताब जीत लिया.

Advertisement
Multan Sultans wins maiden PSL title (Twitter) Multan Sultans wins maiden PSL title (Twitter)

aajtak.in

  • अबु धाबी,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • मुल्तान सुल्तांस ने 2017 की चैम्पियन पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराया
  • पेशावर 2018 और 2019 के बाद एक बार फिर फाइनल हार गया

मुल्तान सुल्तांस ने 2017 की चैम्पियन पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग टी20 खिताब जीत लिया. 5 साल बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी करने वाले सोहेब मकसूद ने नाबाद 65 रन बनाए. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोउ ने 21 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर मुल्तान को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया, मकसूद और रोसोउ ने 44 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 11 चौके और छह छक्के लगाए.

Advertisement

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली पेशावर के लिए शोएब मलिक ने 28 गेंद में 48 रन बनाएस लेकिन कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका. पूरी टीम नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिये, जबकि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराब्बानी ने फॉर्म में चल रहे हजरतुल्लाह जजाई को जल्दी आउट करके पेशावर को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी,

मुल्तान ने लीग के अबु धाबी में खेले जाने के बाद पांच में से चार लीग मैच जीते और क्वालिफायर में इस्लामाबाद यूनाइटेड जैसी दिग्गज टीम को हराया. पेशावर 2018 और 2019 के बाद एक बार फिर फाइनल हार गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement