मिस्बाह PAK क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर पद से हटेंगे, लेकिन मुख्य कोच बने रहेंगे

मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने के लिए मुख्य चयनकर्ता पद से हटने का फैसला किया है.

Advertisement
Misbah-ul-Haq (Getty) Misbah-ul-Haq (Getty)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • मिस्बाह 30 नवंबर को मुख्य चयनकर्ता पद से हट जाएंगे
  • मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देंगे
  • बोले- एक समय में दो अहम भूमिकाएं निभाना आसान नहीं

मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने के लिए मुख्य चयनकर्ता पद से हटने का फैसला किया है. मिस्बाह ने बुधवार को लाहौर में कहा कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित कर दिया है कि वह 30 नवंबर को मुख्य चयनकर्ता पद से हट जाएंगे.

46 साल के मिस्बाह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. मिस्बाह ने कहा, ‘मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम का चयन करूंगा, लेकिन इसके बाद मैं केवल मुख्य कोच की अपनी भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.’ 

Advertisement

इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह बोर्ड या किसी अन्य के दबाव में मुख्य चयनकर्ता पद से नहीं हट रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से मेरा फैसला है. मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि एक समय में दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाना आसान नहीं है. मैं राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.’ 

मिस्बाह ने कहा, ‘जिसे भी मुख्य चयनकर्ता चुना जाएगा मैं उसके साथ पूरा सहयोग करूंगा और पाकिस्तानी टीम को प्रत्येक प्रारूप में शीर्ष तीन में ले जाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.’ 

देखें: आजतक LIVE TV

दिलचस्प बात यह है कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में कहा था कि उनकी मुख्य चयनकर्ता पद के लिए बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है. बोर्ड ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा था कि उसकी मिस्बाह की जगह किसी अन्य को मुख्य चयनकर्ता बनाने की योजना नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement