रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा कुछ अलग करने पर विश्वास रखती हैं. हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं. बिजनेस की अच्छी समझ के साथ साथ उन्हें चीजों को भुनाना भी खूब आता है. शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम के सेवन के आरोप में प्रोफेशनल टेनिस से डेढ़ साल का बैन झेलना पड़ा था. अपने इस बैन पर उन्होंने 55 मिनट की फिल्म बना डाली. जिसका नाम उन्होंने रखा है 'द पाइंट.
चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा ने इस फिल्म में अपने संघर्ष को दिखाया है. इसमें उनकी मुश्किल ट्रेनिंग की झलकियां हैं, जिसमें वो बॉक्सिंग कर रही हैं, तो कभी रेत के गर्म टीले पर दौड़ लगा रही हैं. प्रतिबंधित दवा के कारण उन्हें कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.
पिछले हफ्ते शारापोवा ने अपने इंटाग्राम पर अपनी फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया था. जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. उन्होंने अपनी टाइमलाइन पर लिखा कि अपनी जिंदगी को पर्दे पर देखना कुछ अजीब सा लगता है. फिल्म बनाने वाली टीम ज्यादातर समय मेरे साथ ही रहती थी.
दो साल बड़े संघर्ष भरे रहे-शारापोवा
शारापोवा ने बताया कि पिछले दो उनके जीवन के सबसे मुश्किल भरे दिन रहे. टेनिस के अलावा उन्हें दूसरी चीजों को जानने और समझने का मौका मिला. इसके अलवा उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. शारापोवा के जीवन पर किताब सिंतबर में रिलीज हो रही है.
अमित रायकवार