टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मुताबिक फील्डिंग पर काफी मेहनत कर रही है टीम

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा किया कि अजिंक्य रहाणे रातों रात नहीं बल्कि अभ्यास सत्र के दौरान सैकड़ों कैच लेने के बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ स्लिप फील्डर बने.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो) अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय / BHASHA

  • बंगलुरू,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा किया कि अजिंक्य रहाणे रातों रात नहीं बल्कि अभ्यास सत्र के दौरान सैकड़ों कैच लेने के बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ स्लिप फील्डर बने.

बहुत मेहनत करते हैं रहाणे
श्रीधर ने एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने वाले रहाणे के बारे में कहा, 'वह (रहाणे) बेहतरीन स्लिप फील्डर के रूप में तब्दील हो गया है. उसमें अच्छा स्लिप फील्डर बनने का जज्बा है. उसने इसके लिये वास्तव में बहुत मेहनत की. उसने सैकड़ों कैच लिये और उसका रवैया स्पष्ट है कि वह क्या करना चाहता है, वह कहां उन कैच को चाहता है, कितनी ऊंचाई पर चाहता है जैसा कि मैच में उसके सामने कैच आ सकते हैं.'

Advertisement

बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं अजिंक्य रहाणे
उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा वह अच्छी तरह से समझता है कि कैच किस कोण और कितनी तेजी से आ सकता है. इससे पहले हमने धारणा की बात की थी और उसने स्लिप में खड़े होने के लिये खुद को हर तरह से तैयार किया. वह एक अच्छे स्लिप फील्डर के रूप में तैयार हो गया है जो कि टीम के लिये अच्छा है.'

स्लिप में स्थाई संयोजन होना चाहिए
श्रीधर ने स्लिप क्षेत्र में स्थायी संयोजन की जरूरत पर जोर दिया जो कि टीम की सफलता के लिये जरूरी है. उन्होंने कहा, 'हम स्लिप क्षेत्र में स्थाई संयोजन पसंद करते हैं लेकिन चोटों पर हमारा नियंत्रण नहीं है. आपने श्रीलंका में देखा होगा. शिखर धवन और मुरली विजय चोटिल हो गए. इसके बाद लोकेश राहुल को स्लिप में खड़ा होना पड़ा. विराट कोहली और अजिंक्य का अच्छा स्लिप क्षेत्ररक्षक होना हमारे लिये फायदे वाली बात है. हम स्थाई संयोजन चाहते हैं लेकिन जब यह हमारे नियंत्रण में नहीं हो तो हम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध क्षेत्ररक्षक को स्लिप में रखते हैं.'

Advertisement

स्लिप के लिए बन रही हैं नई योजनाएं
श्रीधर ने कहा, 'इसके अलावा हमारी योजना बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिये आउडसाइड स्लिप में बाएं हाथ के खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिये दाएं हाथ के खिलाड़ी को आउटसाइड स्लिप में रखने की है.' भारत और दक्षिण अफ्रीका में से सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों के बारे में पूछे जाने पर श्रीधर ने कहा, 'आप कह सकते हो कि एबी डिविलियर्स अच्छा क्षेत्ररक्षक है लेकिन मेरा मानना है कि रविंद्र जडेजा नैसर्गिक एथलीट है. हमारी टीम में प्रत्येक खिलाड़ी कुछ हटकर करता है जिससे वह सामूहिक तौर पर अच्छी क्षेत्ररक्षक इकाई बन गयी है.'

फील्डरों को रेटिंग देने से किया इनकार
उन्होंने कहा, 'विराट ऊर्जावान है. अजिंक्य करीबी क्षेत्ररक्षक के रूप में चपल है. कोई शांतचित रहता है तो शिखर गजब का एथलीट है. इसलिए यह क्षेत्ररक्षण में बहुत अच्छी टीम है.' श्रीधर ने मोहाली में टीम के क्षेत्ररक्षण प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन साफ किया कि वह क्षेत्ररक्षकों को रेटिंग नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक के प्रयास को रेटिंग देना मेरे लिये मुश्किल होगा लेकिन एक टीम और कप्तान के रूप में विराट जो इससे चाहता है और युवा क्रिकेटरों के रूप में ये खिलाड़ी जो कर रहे हैं वह सुधार की प्रक्रिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement