Model Tania Singh Suicide Case Update: गुजरात के सूरत में रहने वाली मॉडल तानिया सिंह के सुसाइड मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, तानिया का अभिषेक शर्मा संग करीबी थी, दोनों में ब्रेकअप हो गया था. यह दावा तानिया की ही लंदन में रहने वाली दोस्त ने किया है. इस दौरान वह खूब रोई थी. उस रात कुल मिलाकर तानिया ने 3 लोगों से बात की थी.
सूरत के पॉश एरिया वेसू में रहने वाली मॉडल तानिया सिंह की खुदकुशी के मामले को सुलझाने का प्रयास सूरत पुलिस लगातार कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों में कोई अहम सुराग नहीं लगा है, पुलिस अभी भी इस बात की तलाश कर रही है कि तानिया की मौत का जिम्मेदार कौन है? आईपीएल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ साथ तानिया की नजदीकियां थीं. यह बात क्रिकेटर के साथ उनके कई फोटोग्राफ से साबित हो रही है.
19 फरवरी की रात को खुदकुशी करने से पहले तानिया सिंह ने कनाडा में रह रहे अपने भाई से तो बात की थी, वहीं उसने उसके बाद लंदन में बैठी एक दोस्त के साथ भी वीडियो कॉल पर बात की थी. उस वक्त रविवार की रात भारतीय समयानुसार करीब 12 से 12.15 के बीच का समय होगा. तानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं.
3 लोगों से की थी तानिया ने बात, लंदन की दोस्त ने किए कई खुलासे
सूरत के वेसू इलाके में स्थित हैपी एलिगन्स रिहायशी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर नंबर 702 में रहने वाली तानिया ने 19 फरवरी की रात को आत्महत्या करने करने से पहले तीन लोगों से वीडियो कॉल कर बात की थी. इसमें उसकी लंदन में रहने वाली एक फीमेल फ्रेंड भी शामिल थी, जिसने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को इंस्टाग्राम कॉल पर तानिया से उस रात को हुई बातचीत के बारे में बताया था.
लंदन में रहने वाली इस दोस्त ने कहा रविवार को उसके साथ उनकी तीन बार बातचीत हुई थी, बीच-बीच में फोन काटे थे एक बार उसके भाई के साथ बात करने के लिए फोन काटा था, और एक बार उसके दोस्त मितेश के साथ बात करने के लिए फोन काटा था.
मितेश को उसने यही बताया था कि वह अपनी फ्रेंड के साथ बात कर रही है, उससे बाद में बात करेगी. बस इतना बताने के लिए उसका फोन उठाया था. भारतीय समय अनुसार रविवार की रात को करीबन 12 से 12.15 बजे बातचीत हुई थी. मितेश तानिया के साथ इवेंट मैनेजमेंट का ही काम करता था.
'मेरी तानिया से दिन में 8-10 बार बात होती थी'
लंदन में रहने वाली तानिया की दोस्त ने बताया कि यूं तो दिन में करीब 8 से 10 बार तानिया से बातचीत होती थी. उसे बातचीत में कभी भी ऐसा नहीं लगा था कि वही किसी भी तरह से डिप्रेशन में है.
19 फरवरी की रात को जब तानिया के साथ वीडियो कॉल पर उसकी बातचीत शुरू हुई तो उससे पहले नॉर्मल बातचीत हुई थी, लेकिन उसके हाव भाव को देख कर उसने तानिया से पूछा कि क्या बात है? तब तानिया ने अपनी दोस्त को खुलकर तो कुछ नहीं बताया था लेकिन यह जरूर कहा था कि वह काफी परेशान है और वह अपनी परेशानी की वजह को उसको साथ शेयर नहीं करना चाहती है.
अचानक रोने लगी तानिया, बोली- सहन नहीं हो रहा
इसके बाद तानिया अचानकर रोने लगी थी. उसने कहा था कि कि परिवार का बहुत दबाव है, वो तंग आ चुकी है, मुझसे अब सहन नहीं हो रहा है. तानिया की यह बात बात सुनकर उसकी दोस्त ने उसे समझाया कि फैमिली का शादी को लेकर प्रेशर है तो उनसे बोल दो अभी शादी नही करना चाहती है.
आगे तानिया की दोस्त ने कहा- मैंने भी उसे समझाया था कि तुम्हारी उम्र हो चुकी है तो आप शादी क्यों नहीं कर रही हो, वह 28 साल की है तो परिवार के लोग तो कहेंगे की शादी कर लो.
तानिया ने अभिषेक शर्मा को लेकर कही थी ये बात
इस दौरान तानिया ने अपनी दोस्त से IPL क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को लेकर भी बात की. थोड़ी देर के बाद तानिया ने अभिषेक को लेकर बातचीत शुरू की, उसने कहा- उस दिन अगर मैंने नाटक न किया होता तो अभिषेक आज हमारे साथ होता, लेकिन कोई बात नहीं हैं, मैं भगवान से रोज प्रार्थना करती हूं कि वह मेरी लाइफ में वापस आ जाए.
यह बात सुनकर तानिया की दोस्त चौंक गई. इस पर उन्होंने ने उस रात तानिया को समझाया. तानिया की दोस्त ने कहा कि अभिषेक का कोई मैटर है तो उससे बात करके क्लियर कर लो, इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. तानिया की दोस्त ने कहा लेकिन यह सब बातें उसके (तानिया) लिए कोई मायने नहीं रखती हैं, इस तरह का स्टेप तो वो नहीं ले सकती है.
जनवरी 2023 में हुआ अभिषेक-तानिया में ब्रेकअप
तानिया की दोस्त ने बताया कि उसने पुलिस को स्टेटमेंट दिया है. तानिया के मोबाइल फोन का पासवर्ड भी उन्होंने ही ही दिया है. लंदन में रहने वाली तानिया की दोस्त ने ये भी बताया कि जब उसकी और तानिया की दोस्ती हुई उसके एक डेढ़ साल बाद अभिषेक संग तानिया की दोस्ती हुई थी.
उन दोनों की दोस्ती तकरीबन 1 साल चली थी, जब उनका ब्रेकअप हुआ तब मैं लंदन में थी और जब मैं इंडिया गई तो उसने मुझे बताया कि हमने रिलेशनशिप खत्म कर दिया है वो शायद जनवरी 2023 में हुआ था. उसके बाद वह उसके (अभिषेक) साथ मिली है या नहीं मिली है, इस बात की जानकारी उसे नहीं है.
अभिषेक और तानिया में हुआ था झगड़ा
ब्रेकअप की वजह को लेकर भी तानिया की दोस्त ने पूरी कहानी बताई. तानिया की दोस्त ने कहा एक बार अभिषेक और वो (तानिया) साथ में थे तो किसी बात को लेकर अभिषेक ने उसको टोक दिया था, इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया था.
ब्रेकअप होने के बाद तानिया ने किया ये काम
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ करीबन एक साल पहले ब्रेकअप होने की बाद भी मॉडल तानिया सिंह सूरत में कई इवेंट आयोजन करती रहीं. तानिया ने 2015 में सूरत की एक एंब्रॉयडरी फैक्ट्री के मालिक के यहां से मॉडलिंग की प्रैक्टिस शुरू की थी. इसके बाद 2019 तक यानी 4 साल तक कहां और कैसे रही थी, किसी को पता नहीं था.
उसके बाद सूरत में और अन्य शहरों में भी इंवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थी. 19 फरवरी की रात उसने अपने कनाडा में रहने वाले भाई से बात की थी, लंदन में रहने वाली अपनी फीमेल दोस्त के साथ बात की और सूरत में इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले मितेश नामक दोस्त के साथ भी बात की थी.
ऐसा रहा है अभिषेक शर्मा का करियर
तानिया सिंह सुसाइड में जिन अभिषेक शर्मा का नाम सामने आया है, वो IPL में फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं. वह ऑलराउंडर हैं. उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 75 रन है. आईपीएल में अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट लिए हैं. अभिषेक को 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े 6 करोड़ रुपए में खरीदा था.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
संजय सिंह राठौर