कोहली बोले- इंग्लैंड सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच नहीं मिलने का कारण नहीं पता

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहती थी, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनका अनुरोध क्यों खारिज कर दिया गया.

Advertisement
Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • साउथैम्पटन,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहती थी टीम इंडिया
  • ... पर कप्तान कोहली का अनुरोध खारिज कर दिया गया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहती थी, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनका अनुरोध क्यों खारिज कर दिया गया.

न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारने वाली भारतीय टीम को एक भी अभ्यास मैच नहीं मिला, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी.

Advertisement

भारतीय टीम को अब तीन सप्ताह का ब्रेक मिला है . टीम 14 जुलाई को फिर नॉटिंघम में एकत्र होगी और 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

यह पूछने पर कि क्या सीरीज से पहले प्रथम श्रेणी मैच बेहतर होता, कप्तान ने कहा कि यह कार्यक्रम बनाने वाले पर निर्भर करता है.

उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह हम पर निर्भर नहीं है. हम अभ्यास मैच चाहते थे, लेकिन हमें मिला नहीं.  मुझे नहीं पता कि उसका क्या कारण है.’

भारतीय कप्तान ने कहा कि तीन सप्ताह का समय सीरीज की तैयारी के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास काफी समय है.’

दरअसल, बीसीसीआई ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच रद्द करने को कहा था जो भारतीय टीम को जुलाई में खेलने थे.

Advertisement

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘भारत-ए टीम का भी दौरा उसी समय होना है. भारत और भारत-ए के बीच दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच होने थे, लेकिन ईसीबी से बातचीत के बाद वे मैच रद्द कर दिए गए.’

इंग्लैंड क्रिकेट का घरेलू सत्र शुरू होने के कारण काउंटी टीम के खिलाफ मैच भी संभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement