BCCI कर रहा सिडनी में IPL खिलाड़ियों के क्वारनटीन के खर्चे का भुगतान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने मंगलवार को बताया कि मालदीव से सिडनी आए आईपील में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास के खर्चे का भुगतान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कर रहा है.

Advertisement
Twitter @DelhiCapitals Twitter @DelhiCapitals

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने ये जानकारी दी
  • ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल के अधिकांश लोग सिडनी लौट चुके हैं
  • हॉकले ने कहा कि BCCI ने अपना वादा पूरा किया और पूरे अभियान का खर्चा उठाया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने मंगलवार को बताया कि मालदीव से सिडनी आए आईपील में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास के खर्चे का भुगतान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल के अधिकांश लोग सोमवार को सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचे. इन लोगों में पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी और कमेंटेटर भी शामिल हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 15 मई तक वहां से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया दिया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया के दल को 10 दिन मालदीव में बिताने पड़े.

हॉकले ने कहा कि बीसीसीआई ने अपना वादा पूरा किया और पूरे अभियान का खर्चा उठाया. अनिवार्य पृथकवास का भुगतान बीसीसीआई द्वारा करने के बारे में पूछने पर हॉकले ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘हां. बीसीसीआई ने शुरुआत में ही प्रतिबद्धता जताई थी कि वे सुरक्षित और जल्द से जल्द स्वदेश लौटेंगे. हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने शानदार काम किया. उन्होंने अपना वादा पूरा किया.’

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चार विभिन्न टीमों के चार खिलाड़ियों और दो कोचों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद चार मई को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement