ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने बॉल टेंपरिंग मामले की जानकारी से किया इनकार

पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को कहा कि 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. इससे पहले घटना में शामिल रहे कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने यह कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया था कि गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी.

Advertisement
Pat Cummins, Mitchell Starc, Josh Hazlewood and Nathan Lyon (Getty) Pat Cummins, Mitchell Starc, Josh Hazlewood and Nathan Lyon (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • बॉल टेंपरिंग: बेनक्रॉफ्ट ने नए विवाद को जन्म दे दिया था
  • कहा था- टीम के गेंदबाजों को इस मामले की जानकारी थी

पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को कहा कि 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. इससे पहले घटना में शामिल रहे कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने यह कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया था कि गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी.

कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन उस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे. उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने अफवाहें फैलाने पर भी रोक लगाने की मांग की.

Advertisement

बयान में कहा गया, ‘हमें अपनी ईमानदारी पर गर्व है. यह निराशाजनक है कि 2018 के केपटाउन टेस्ट को लेकर कुछ पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने हमारी ईमानदारी पर शक किया.’

इसमें कहा गया, ‘हम कुछ तथ्यों की जानकारी फिर देना चाहते हैं. हमें नहीं पता था कि मैदान पर कोई पदार्थ लाया गया है और गेंद से छेड़छाड़ की गई है. हमें बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर देखने के बाद ही पता चला.’

चारों गेंदबाजों ने कहा कि उन्होंने सबक ले लिया है और अब इस मामले से आगे बढ़ने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘उस दिन मैदान पर जो भी हुआ, वह गलत था और नहीं होना चाहिए था. हम सभी ने सबक ले लिया है और हम चाहते हैं कि लोग आने वाले समय में हमारे अच्छे खेल और बर्ताव को लेकर याद रखें. अब अफवाहों पर विराम लगना चाहिए.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement