एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट हाकम सिंह का निधन

1981 में लगी एक भयंकर चोट की वजह से हाकम सिंह ने खुद को खेल से अलग कर लिया. हालांकि वह एथलेटिक्स से जुड़े रहे और 1987 में सेना से रिटायर हुए.

Advertisement
हाकम सिंह 64 साल के थे हाकम सिंह 64 साल के थे

विश्व मोहन मिश्र

  • चंडीगढ़,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट हाकम सिंह का पंजाब के संगरूर में निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और उनका यकृत तथा गुर्दे से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था. वह 64 साल के थे.

हाकम सिंह ने बैंकॉक में 1978 एशियाई खेलों में 20 किमी पैदल चाल का स्वर्ण पदक जीता था. ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित हाकम सिंह ने 6 सिख रेजीमेंट में हवलदार के रूप में काम किया.

Advertisement

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनके लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की थी, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपये दिए थे.

पंजाब के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हाकम सिंह के निधन पर शोक जताया है. पंजाब पुलिस ने खेलों में उनके अपार अनुभव को देखते हुए 2003 में उन्हें एथलेटिक्स कोच के तौर पर कॉन्स्टेबल रैंक की नौकरी दे दी. यहां से वह 2014 में रिटायर हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement