T20 में नहीं रखे जाने पर उठ रहे थे सवाल, अब खुद अश्विन ने दिया मजेदार जवाब

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यादगार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल करने की उम्मीद जताई गई थी.

Advertisement
R Ashwin (@BCCI) R Ashwin (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यादगार प्रदर्शन किया था
  • ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था
  • टी20 सीरीज में उन्हें शामिल करने की उम्मीद जताई गई थी

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यादगार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैचों में 32 विकेट निकाले थे. साथ ही बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 189 रन बनाए. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. 

इसके बाद अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल करने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब खुद रविचंद्रन अश्विन ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने सीमित ओवरों की टीम में वापसी से जुड़े सवालों को हास्यास्पद बताया है. 

Advertisement

अश्विन ने इंडिया टुडे से कहा, 'आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत होती है. मैंने निश्चित रूप से संतुलन पाया है और जीवन में बहुत कुछ सीखा है. जब भी मुझसे वनडे या टी 20 टीम में वापसी के बारे में पूछा जाता है, तो मुझे यही लगता है कि ये सवाल हंसी के योग्य है. मुझे लोगों के सवालों की कोई चिंता नहीं है. लोगों को कैसे सवाल पूछने हैं और उनकी क्या राय है, मैं इस बारे में सोचकर चिंतित नहीं हूं. फिलहाल मैं यही सोचता हूं कि जब भी मैदान पर खेलने जाऊं, वहां से अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ वापस लौटूं.' 

कप्तान विराट कोहली भी साफतौर पर कह चुके हैं कि अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में कोई जगह नहीं है. कोहली ने कहा था कि वॉशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ही  प्रकार के दो खिलाड़ी साथ-साथ नहीं खेल सकते. सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होने चाहिए. आप ही बताएं कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उनके लिए कहां जगह बनती है. सवाल पूछना आसान है लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए. 

Advertisement

34 साल के अश्विन जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं. रविचंद्रन अश्विन टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने 46 टी20 मैचों में 52 विकेट लिये हैं. वहीं, 111 वनडे मैचों में अश्विन के नाम 150 विकेट दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement