Advertisement

खेल

स्टाइल के मामले में भी विराट कोहली सुपरहिट

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • 1/11

विराट अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने फैशनेबल कपड़ों के लिए भी जाने जाते हैं. कोहली का नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों की सूची में आता है. कोहली का स्टाइल बेमिशाल है.

  • 2/11

कोहली को टैटूज का बेहद शौक है. वो कई टैटू अपने शरीर गुदवा चुके हैं और उनका पसंदीदा टैटू गोल्डन ड्रैगन है, जो उन्होंने अपनी बांह पर बना रखा है. विराट का मानना है कि  यह टैटू उनके गुड लक की निशानी है.

  • 3/11

विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे में तो दुनिया जानती है. लेकिन विराट का पहला क्रश बॉलीवुड एक्टर करिश्मा कपूर थीं. इसके अलावा कोहली कई मॉडल्स के साथ प्यार के समंदर में तैर चुके हैं विराट. 

Advertisement
  • 4/11

फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा रहने वाले विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना बेहद पसंद है. जब वो टूर खत्म कर घर आते हैं तो विराट अपनी मम्मी के हाथों से बनी खीर, बिरयानी और मटन खाते हैं.

  • 5/11

विराट कोहली अपने पिता से बेहद प्यार करते थे. उनके पिता का सपना था कि वो एक बड़े क्रिकेटर बने. साल 2006 में जब कोहली का रणजी ट्रॉफी में डेब्यू हुआ तो उसी दौरान उनके पिता का भी देहांत हो गया था. तब  कोहली अपनी टीम दिल्ली के लिए बेहतरीन 90 रनों की पारी खेली थी. जिसे दिल्ली जीतने में कामयाब रही  थी.

  • 6/11

तीन भाई-बहनों में विराट सबसे छोटे हैं. उनके भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना है. विराट के पिता क्रिमिनल लॉयर थे और उनकी मां हाउसवाइफ हैं. नौ साल की उम्र में कोहली ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

Advertisement
  • 7/11

टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली जमकर चैरिटी करते हैं. वो अपने नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं. जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन हैं. इसमें विराट के बड़े भाई विकास इनकी पूरी मदद करते हैं.

  • 8/11

विराट कोहली में बचपन से ही आक्रमकता और परफॉर्मेंस का जबरदस्त मेल है. उन्हें चुनौतियों का मुकाबला करना बेहद पसंद है. मैदान हो या फिर मैदान के बाहर विराट कोहली का अंदाज बेहद निराला है. विराट जिसे चाहते हैं उसे हासिल करते हैं. किसी भी दबाव में बिखर जाना उन्हें नहीं आता है.

  • 9/11

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके अलावा कोहली 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे.

Advertisement
  • 10/11

इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं रहा है. इंग्‍लैंड के खिलाफ कोहली ने नौ मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने सिर्फ एक शतक लगाया है और 20.12 के खराब औसत से 322 रन बनाए हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली का ध्‍यान अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने पर होगा. जो फैन्स के सबसे बड़ा रिटर्न गिप्ट होगा.

  • 11/11

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अबतक 26 शतक लगा चुके हैं. मौजूदा दौर के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में शतकों के मामले में कोहली सबसे ऊपर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 49 शतक हैं. लेकिन वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लिस्ट में सबसे दूसरे नंबर पर 375 वनडे में 13704 रन और 30 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग हैं. तीसरे नंबर पर 445 वनडे में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 28 शतक हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement