Advertisement

खेल

विदेश से आता है कोहली के लिए पानी, सेलेब्रिटी करते हैं 36,000 रुपये खर्च

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • 1/7

भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. पता चला है कि कोहली जिस कंपनी का पानी पीते हैं, उसकी कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है.

  • 2/7

जी हां, विराट एवियन नाम की कंपनी का पानी पीते हैं. इसकी एक लीटर पानी की कीमत 600 रुपये है.

  • 3/7


दुनिया भर में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो कि 36 हजार रुपये सिर्फ पानी पीने पर खर्च करते हैं.

Advertisement
  • 4/7

जापान की कोना निगारी मिनरल वॉटर की कीमत 26 हजार रुपये प्रति लीटर है. विज्ञापनों के अनुसार, यह पानी वजन घटाने और तनाव दूर रखने के काम आता है.



  • 5/7


दुनिया भर में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो कि 36 हजार रुपये सिर्फ पानी पीने पर खर्च करते हैं.



  • 6/7

तो वहीं जापान की ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल 14 हजार रुपये में 750 मिली लीटर आती है.

Advertisement
  • 7/7


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement