Advertisement

खेल

बतौर कप्तान कोहली का 'विराट' कारनामा, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

तरुण वर्मा
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. विराट जब भी बल्लेबाजी के लिए आते हैं रिकॉर्ड्स भी अपने आप बनते और टूटते रहते हैं.

  • 2/7

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोहली भले ही अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने कप्तान के तौर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

  • 3/7

कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
  • 4/7

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक 69 पारियों में 65.96 की बेहतरीन औसत से 4233 रन बनाए हैं. कोहली के बाद मिस्बाह उल हक, महेला जयवर्धने, महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर का नाम आता है.

  • 5/7

एशियाई कप्तान: सर्वाधिक टेस्ट रन

1. 4233 रन, विराट कोहली  (औसत: 65.96) : 69 पारियों में
2. 4214 रन, मिस्बाह उल हक (औसत 51.39): 99 पारियों में
3. 3665 रन, महेला जयवर्धने (औसत 59.11) : 66 पारियों में
4. 3454 रन, महेंद्र सिंह धोनी (औसत 40.63): 96 पारियों में
5. 3449 रन, सुनील गावस्कर  (औसत 50.72) 74 पारियों में

  • 6/7

हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रहाणे ने टीम को बचाने की कोशिश करते हुए चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की.

Advertisement
  • 7/7

कोहली जब अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी विपक्षी टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए. कोहली ने इस पर रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement