Advertisement

खेल

पिता तेंदुलकर की राह पर बेटे अर्जुन, इस टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री

अजीत तिवारी
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • 1/7

IPL के 12वें सीजन के खत्म होने के बाद टी-20 मुंबई लीग शुरू हो चुका है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 मई से टी 20 मुंबई लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दिलचस्प यह है कि इस लीग में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स (श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयदेव उनादकट) भी अपना दम दिखाने उतरे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने टी-20 फॉर्मेट में धमाकेदार एंट्री की है. पहले ही मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने सफलता हासिल की.

  • 2/7

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के अलावा मुंबई के तमाम खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम है अर्जुन तेंदुलकर का. दरअसल, इस लीग में अर्जुन तेंदुलकर भी 14 मई को आकाश टाइगर्स की टीम से टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं.

  • 3/7

अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू का महान क्रिकेटर और उनके पिता सचिन तेंदुलकर के डेब्यू से खास प्रकार का संयोग सामने आया है. बता दें कि 14 मई को ही सचिन तेंदुलकर ने भी किसी भी टी-20 लीग में डेब्यू किया था और अब उनके बेटे ने भी इसी दिन किसी भी टी-20 लीग में डेब्यू किया है.

Advertisement
  • 4/7

दरअसल, 14 मई 2008 को मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में डेब्यू किया था, मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया यह मैच सचिन का किसी भी टी20 लीग का वो पहला मैच था. अब उनके बेटे ने मुंबई के इसी स्टेडियम में अपना पहला 'टी-20 मुंबई' के लिए अपना पहला मैच इसी मैदान में खेला. टी20 मुंबई लीग का यह दूसरा सीजन है, जिसका ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है.

  • 5/7

बतौर ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले टी-20 मैच में ही सफलता हासिल की. उन्होंने Triumphs Knights के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में अपनी टीम (आकाश टाइगर्स) को दूसरी सफलता दिलाई. अर्जुन ने करण शाह को 14 रन पर आकर्षित गोमेल के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया. अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में कुल 3 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट लेकर 21 रन दिए. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 19 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का भी शामिल है.

  • 6/7

इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 8 टीम मालिकों ने अपनी-अपनी टीम बनाई. इस कड़ी में अर्जुन तेंदुलकर को खिलाड़ियों की नीलामी में 5 लाख रुपये में आकाश टाइगर्स ने खरीदा है. वो अपनी टीम में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनके अलावा धवल कुलकर्णी को 7 लाख में टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
  • 7/7

इस लीग में मुंबई की रणजी टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (नमो बांद्रा ब्लास्टर्स की टीम से), सूर्य कुमार यादव, आकाश पार्कर (ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नार्थ ईस्ट की टीम से), शिवम दुबे, सिद्धेश लाड (शिवाजी पार्क लॉयंस की टीम से) और पृथ्वी शॉ (नार्थ मुंबई पैंथर्स की टीम से) इस टूर्नामेंट में अपना दिम दिखाने उतरेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement