Advertisement

खेल

सहवाग ने फिर शेयर की वाइफ आरती की फोटो, खुद को कहा- शांत और सुशील पति

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/10

ट्विटर पर अपने चुटीले अंदाज के लिए फेमस पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर अपनी पत्नी  के  साथ फोटो शेयर की है. फोटो के साथ सहवाग ने ट्वीट किया- पति की हालत स्प्लिट एसी की तरह होती है, बाहर कितनी भी आवाज क्यों न हो, लेकिन घर के अंदर ठंडक, शांति और रिमोट से नियंत्रित होता है. शांत, सुशील पति.

  • 2/10

गौरतलब है  कि सहवाग आरती के साथ सोशल मीडिया में कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. फोटोज के साथ लिखा उनका ट्वीट सबसे मजेदार होता है. ये फोटो उन्होंने 18 फरवरी को शेयर करते हुए लिखा-  शादी एक वर्कशॉप है जहां पति वर्क करता है और पत्नी शॉप करती हैं. उसके बाद उन्‍होंने लिखा था, लेकिन पत्नी जी रॉक हैं. जिनका काम शॉप करना है.

  • 3/10

आरती के पिछले बर्थडे पर उन्होंने ये फोटो शेयर की और लिखा -  आपके बर्थडे पर पहले ही एक मूवी (16 दिसंबर) है. सच्चा प्यार और 100 का नोट बहुत मुशकिल से मिलता है.  ट्विटर पर उनके 9.41 मिलियन (90 लाख 41 हजार) फॉलोवर  हो गए हैं.

Advertisement
  • 4/10

वहीं अपनी लंदन की ट्रिप की इस फोटो  को शेयर करते हुए लिखा था-  पत्नी के साथ होते हो, तब हमेशा नॉन स्ट्राइकर एंड में होते हों. उन्हें खेलने दीजिए जब रन चाहिए तो ले लीजिए. 

  • 5/10

वीरेंद्र सहवाग की लव लाइफ काफी स्लो रही. 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे. आरती दिल्ली के फेमस एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं.

सहवाग ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था - कोहली के विकेट गिरने के बाद  क्या आपका मूड खराब हुआ था. अश्विन और जडेजा ने बखूबी संभाला. लेकिन पत्नी के खराब मूड को कैसे संभाले.

  • 6/10

वीरेंद्र सहवाग और आरती  शादी से पहले भी रिश्तेदार थे.  आरती की बुआ और सहवाग देवर -भाभी हैं.  तब सहवाग की उम्र 7 साल और आरती की उम्र 5 साल थी.

Advertisement
  • 7/10

इसके चलते सहवाग औऱ आरती की फैमली को उनकी  शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा था. आरती की इस फोटो के साथ सहवाग ने लिखा था- मेरी आज की भारतीय नारी को रिप्रेजेंट करती है। वह हर मौके पर छक्के लगाती है लेकिन कोई उसे नोटिस नहीं करता है.

  • 8/10

सहवाग ने आरती को 2002 में मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था. वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था.  सहवाग ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था.

  • 9/10

दोनों ने 2 साल तक डेटिंग की और फिर अप्रैल, 2004 में दोनों की शादी हो गई. दरअसल  सहवाग के मुताबिक नॉर्मली हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होतीं.

Advertisement
  • 10/10

 
इसके अलावा दोनों की फैमिली से ऐसे कई लोग थे जो इस बात से खुश नहीं थे कि सहवाग अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं. हालांकि दोनों के  कमिटमेंट के आगे फैमिली को झुकना ही पड़ा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement