Advertisement

खेल

पिंक ड्रेस में ईडन पहुंचीं नुसरत, डे नाइट टेस्ट में इंडिया को किया चीयर

तरुण वर्मा
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • 1/10

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट को देखने एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचीं.

  • 2/10

नुसरत जहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट का लुफ्त उठा रही हैं. पिंक ड्रेस में नुसरत जहां ने टीम इंडिया को चीयर किया.

  • 3/10

बता दें कि हाल ही में नुसरत जहां कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं हैं. जानकारी के मुताबिक नुसरत को अस्थमा अटैक आया था.

Advertisement
  • 4/10

जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं.

  • 5/10

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नुसरत जहां के साथ उनके पति निखिल जैन भी मैच देखने आए.

  • 6/10

साल 2019 में नुसरत और निखिल ने टर्की के बोरडम में विवाह किया था.

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने पिंक बॉल से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश टीम को पहली पारी में 30.3 ओवरों में 106 रनों पर ढेर कर दिया.

  • 8/10

बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने सबसे अधिक 29 रन बनाए जबकि लिटन दास (रिटायर्ड हर्ट) ने 24 रन जोड़े.


  • 9/10

मेहमान टीम के तीन बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंच सके. दास के स्थान पर मेहदी हसन को कॉनसेशन प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आठ रन बनाए.

Advertisement
  • 10/10

 भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. उमेश यादव ने तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद समी को दो सफलताएं मिली. ईशांत ने 2007 के बाद भारत में पहली बार एक पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement