टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी कार और बाइक के बहुत शौकीन है. महंगी कार और बाइक के प्रति उनकी दीवानगी से सभी वाकिफ हैं.
धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए रांची पहुंचे टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों को अपनी हमर में ड्राइव पर ले गए.
धोनी के साथ केदार जाधव और ऋषभ पंत गाड़ी में बैठ गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद से धोनी के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बनाई है.
इसके अलावा धोनी ने रांची में अपने फार्महाउस पर डिनर के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी भी की. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए धोनी का इस शानदार डिनर के लिए शुक्रिया अदा किया है.
आपको बता दें कि रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारतीय टीम मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम इंडिया ने हैदराबाद और नागपुर वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. ऐसे में टीम इंडिया रांची के राजकुमार धोनी को 3-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज जीत का तोहफा देना चाहेगी. पांच मैचों की सीरीज के इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी पर नजरें होंगी, जो अपने गृहनगर में खेलने उतरेंगे. धोनी अपने घरेलू मैदान पर संभवत: अंतिम मैच खेलेंगे, क्योंकि ऐसा संभावनाएं हैं कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. संभवत: आखिरी बार धोनी नीली जर्सी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे.