Advertisement

खेल

कैफ ने माना- इस कमी के कारण ग्रेग चैपल टीम इंडिया का भला नहीं कर पाए

तरुण वर्मा
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/7

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल के पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी और यही कारण है कि वह इतने शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

  • 2/7

चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे. इस दौरान उनकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों, खासकर तत्कालीन कप्तान तथा मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ अनबन थी.

  • 3/7

टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट काम ने कैफ के हवाले से कहा, 'चैपल एक अच्छे बल्लेबाजी कोच बन सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया, क्योंकि वह टीम को सही से संभाल नहीं पाए.

Advertisement
  • 4/7

वह भारतीय टीम की संस्कृति को नहीं समझ पाए. उनमें मैन-मैनेजमेंट कौशल का अभाव था और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हो पाए.

  • 5/7

कैफ ने चैपल और उनके उत्तराधिकारी जॉन राइट के बीच अंतर बताते हुए कहा, लोग जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर सामंजस्य था.

  • 6/7

बता दें कि हाल ही में मोहम्मद कैफ से एक खुलासा किया था कि 2006 में नोएडा में मैंने सभी भारतीय क्रिकेटरों को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था, लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे बड़े क्रिकेटरों के साथ व्यस्त था, जिसकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी जैसे युवा खिलाड़ी को मैं ठीक से अटेंड नहीं कर पाया.

Advertisement
  • 7/7

कैफ ने हंसते हुए कहा, 'इस वजह से 2007 में धोनी जब कप्तान बने तो मैं टीम में वापसी नहीं कर सका, वो हमेशा मुझे याद दिलाते रहते हैं कि जब वो घर आए थे तो मैंने उनका अच्छे से ध्यान नहीं रखा था.'  

Advertisement
Advertisement