Advertisement

खेल

मेरी कॉम बनीं एशिया की बेस्ट महिला एथलीट, 36 की उम्र में भी हिट

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 1/5

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम को एशिया की बेस्ट महिला एथलीट का पुरस्कार मिला है.

  • 2/5

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक एशियन स्पोर्ट्स राइटर्स यूनियन (एआईपीएस) द्वारा आयोजित इस पुरस्कार के पहले संस्करण में मेरी कॉम को सम्मानित किया गया. 36 साल की मेरी कॉम एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सात पदक जीते हैं.


  • 3/5

सबसे बड़ी बात यह है कि तीन बच्चों की मां एमसी मेरी कॉम 36 साल की उम्र में भी हिट और फिट हैं. आमतौर पर इस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर को अलविदा कह देते हैं, लेकिन मेरी कॉम ने अपनी फिटनेस से हर मुश्किल को आसान कर दिया.


Advertisement
  • 4/5

36 साल की उम्र में भी बॉक्सिंग रिंग के अंदर मेरीकॉम की फिटनेस और तेजी देखने लायक है. विरोधी पर मेरीकॉम पंच की बरसात करती हैं और बहुत ही तेजी से खुद को उनके प्रहारों से बचाती भी हैं.


  • 5/5

गोल्ड मेडलों की चमक हासिल करने के लिए मेरीकॉम जीतोड़ कड़ी मेहनत करती हैं. वो शिद्दत से मुक्केबाजी की ट्रेनिंग करती हैं. मेरीकॉम को 'सुपरमॉम' के नाम से भी जाना जाता है.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement