Advertisement

खेल

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत

तरुण वर्मा
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/12

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने भारत को मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इसके बाद दूसरे टी-20 में भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 8 विकेट से मात देकर टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

  • 2/12

अब नागपुर टी-20 मैच निर्णायक हो गया है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी टी-20 सीरीज पर उसका कब्जा होगा. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ इस निर्णायक टी-20 मैच में उतरा है:

  • 3/12

ओपनर: राजकोट में खेले गए पिछले टी-20 मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थीं. इन दोनों ही बल्लेबाजों से इस निर्णायक टी-20 मैच में वैसे ही धमाके की उम्मीद होगी, जो उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में किया था. पिछले मैच में रोहित ने शानदार 85 रन और धवन ने 31 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
  • 4/12

नंबर 3: भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे टी-20 मैच में भी केएल राहुल को बरकरार रख सकती है. नंबर तीन पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे.

  • 5/12

नंबर 4: नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर उतरेंगे. पिछले मैच में अय्यर ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए थे. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है.

  • 6/12

नंबर 5 और विकेटकीपर: ऋषभ पंत पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. युवा ऋषभ पंत का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें मौके देना जारी रखेगी. हाल ही में ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में पंत की खराब विकेटकीपिंग और गलत डीआरएस का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था और बांग्लादेश की टीम पहली बार टी-20 में भारत को हराने में सफल रही. दूसरे टी-20 में ऋषभ पंत ने आसान स्टंपिंग की लेकिन विकेट के आगे गेंद पकड़ने के कारण यह नो बॉल हो गई.


Advertisement
  • 7/12

नंबर 6: नंबर 6 पर मनीष पांडे उतरेंगे. कर्नाटक का यह अनुभवी बल्लेबाज भारतीय मिडिल ऑर्डर को  मजबूती देगा.

  • 8/12

ऑलराउंडर: मुंबई के 26 साल के ऑलराउंडर शिवम दुबे अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और दूसरे मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. लेकिन अब तीसरे टी-20 मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे को अपने चयन को सही साबित करते हुए मुश्किल हालात में योगदान देना होगा.

  • 9/12

स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को मिला है.

Advertisement
  • 10/12

युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी को विरोधी टीम की रन गति पर अंकुश लगाने के अलावा विकेट भी चटकाने होंगे.

  • 11/12

तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर और खलील अहमद को मौका दिया गया है. खलील अहमद बांग्लादेश के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजी की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं. दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में खलील अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 37 रन लुटाए थे. इस दौरान खलील को एक ही विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 9.25 की इकॉनमी से रन दिए थे. तीसरे टी-20 मैच में खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.


खलील की खराब गेंदबाजी की वजह से भारत ने पहला टी-20 मैच गंवाया था. राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में तो खलील अहमद का प्रदर्शन और भी घटिया रहा था. खलील अहमद ने इस मैच में 4 ओवर में 44 रन लुटाए. इस दौरान खलील ने 11 की इकॉनमी से रन दिए. खलील अहमद ने दिल्‍ली में खेले गए पहले टी-20 में लगातार 4 चौके खाए थे. वहीं, राजकोट टी-20 में भी खलील अहमद ने लगातार 3 चौके खाए. कुल मिलाकर खलील अहमद ने 2 मैचों में लगातार 7 चौके खाए हैं. अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

  • 12/12

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और खलील अहमद.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement