Advertisement

खेल

हसीन ने शेयर किया एक और सीक्रेट चैट, नई लड़की से जोड़ा शमी का नाम

आदित्य बिड़वई
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/7

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पत्नी से रिश्ते को लेकर विवादों में हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी के कई महिलाओं के साथ संबंध होने और मैच फिक्सिंग से जुड़े होने का आरोप लगाया है.

  • 2/7

इस बीच हसीन जहां ने अपने फेसबुक पर मंजू मिश्रा नाम की लड़की से चैट के कुछ मैसेज फेसबुक पर शेयर किये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मंजू ने उन्हें मैसेज करके उनका नाम ना लेने और शमी को बचाने की बात कही है.

  • 3/7

इससे पहले 6 मार्च को हसीन जहां ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पूछा था कि मंजू मिश्रा नाम की लड़की को क्या कोई जानता है. वो नागपुर में रहती है. वह मुझे मैसेज कर रही है.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि मोहम्मद शमी पर हसीन जहां फेसबुक के जरिये लगातार आरोप लगाती आ रही है. कुछ दिन पहले उन्होंने पाकिस्तानी महिला के साथ मैच फिक्सिंग से जुड़े लेनदेन का आरोप लगाया था.

  • 5/7

हसीन जहां ने कहा था कि, ''अलिश्बा ने शमी के फैन होने का दावा किया है. आरोप लगाई है कि मैं  अकाउंट हैंडल कर रही थी. मीडिया से वह ये बातें कह रही है. कल वह दावा करेगी कि उसकी शमी से शादी हो गई है. क्या सोसायटी इन पर सवाल नहीं करेगी.''

  • 6/7

मालूम हो कि बता दें कि हसीन और शमी ने लव मैरिज की थी. उनकी पहली मुलाकात 2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी. कहा जाता है कि शमी पहली नजर में ही हसीन को पसंद करने लगे थे.

Advertisement
  • 7/7

बताते चलें कि शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर निशाने पर आए हैं. वे अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थे. जून 2014 में शमी की शादी कोलकाता की ही रहने वाली हसीन जहां से हुई थी. इनकी एक बेटी आयरा है. शमी की वाइफ हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement