Advertisement

खेल

लंदन में सर्जरी के बाद पंड्या से मिलीं नीता अंबानी, हार्दिक बोले- थैंक्यू भाभी!

तरुण वर्मा
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की लंदन में पीठ की सर्जरी हुई है. वह सर्जरी के बाद के तमाम अपडेट्स सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. इस बीच रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी उनसे मिलीं और उनका हाल जाना.

  • 2/7

हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इस मौके की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने नीता अंबानी के प्रति आभार जताते हुए लिखा है- लंदन में मुझसे मिलने के लिए धन्यवाद भाभी. आपकी शुभकामनाएं और उत्साहवर्धक शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. आप हमेशा प्रेरणा रही हैं.

  • 3/7

हार्दिक मुंबई इंडियंस से खेलते हैं और टीम की मालकिन नीता अंबानी इन दिनों लंदन में  हैं. वहां पिछले दिनों स्पोर्ट्स समिट के दौरान नीता अंबानी ने कहा था, 'बीते 10 साल में मुंबई इंडियंस ने कई युवा खिलाड़ियों को निकाला है, जिनमें हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं.' साथ ही उन्होंने कहा था कि आज बुमराह युवाओं के लिए प्ररेणास्त्रोत हैं.

 

Advertisement
  • 4/7

पंड्या ने इससे पहले मंगलवार रात एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड से उठने के बाद सहारा लेकर धीरे-धीरे कदम रखने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह व्हील चेयर पर बैठ जाते हैं. वह कॉरिडोर में व्हील चेयर खुद चलाते भी दिख रहे हैं. आखिर में वह एक बार फिर चलते दिखाई देते हैं. फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार उनके साथ लंदन गए हैं.

 

  • 5/7

हार्दिक पंड्या ने शनिवार को फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘सर्जरी सफल रही. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जल्द ही वापसी करूंगा. तब तक मेरी कमी महसूस कीजिए.'

  • 6/7

हार्दिक पंड्या ने बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 सितंबर को भारत के अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंग्लैंड में रीढ़ की हड्डी विशेषज्ञ के पैनल से बात की और उन्होंने सर्जरी की सलाह दी थी.

Advertisement
  • 7/7

हार्दिक पंड्या को लगभग चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है. बताया जाता है कि हार्दिक को कम से कम 12 से 16 सप्ताह (तीन से चार महीने) तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है. उम्मीद है कि वह आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से पहले फिट हो जाएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement