Advertisement

खेल

IPL में धूम मचा रहे हैं DJ ब्रावो, ट्रेंड हो रही लव स्टोरी

तरुण वर्मा
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • 1/6

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो एक लड़की को डेट कर रहे हैं, जिन्हें उनके हर मैच में देखा जा रहा है. ब्रावो नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं जो 2006 मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं.

  • 2/6

नताशा टीवी सीरीज इंसाइड एज की एक्ट्रेस भी हैं. पिछले दिनों दोनों स्टार्स को कॉफी शॉप में देखा गया था. इसी के साथ नताशा कई बार आईपीएल मैच देखने जा चुकी हैं.

  • 3/6

नताशा को स्टेड‍ियम के वीआईपी बॉक्स में बैठे देखा गया था. पिछले दिनों नताशा ने ब्रावो को चीयर करते हुए पोस्ट किया था.

Advertisement
  • 4/6

हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और एक-दूसरे को अपना दोस्त ही बताते हैं.


  • 5/6

नताशा ब्रावो को सोशल मीडिया पर भी चीयर करती हैं. कुछ दिन पहले ही ब्रावो का गर्लफ्रेंड रेज‍िमा रामज‍ित के साथ ब्रेकअप हो चुका है. क्रिकेट के साथ वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी मैदान के बाहर अपनी मस्ती और पार्टियों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है.

  • 6/6

नताशा सूरी ने वेब सीरीज इनसाइड एज में काम कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. ब्रावो एक डांस रिएल्टी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं और उनका अपना एक बैंड भी हैं. उनका गाना 'चैंपियन' भी काफी लोकप्रिय रहा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement