Advertisement

खेल

सनी लियोनी का क्रिकेट में धमाका, T-10 में इस टीम को करेंगी प्रमोट

तरुण वर्मा
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 1/8

अबु धाबी टी-10 टूर्नामेंट की रिब्रांडेड टीम दिल्ली बुल्स ने लीग की शुरुआत से पहले टीम की नई जर्सी लॉन्च की और साथ ही बॉलीवुड सुंदरी सनी लियोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया.

  • 2/8

जर्सी लॉन्चिग के मौके पर खूबसूरत लियोनी के साथ टीम के को-ऑनर नीलेश भटनागर और उपकप्तान तथा पूर्व पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक भी मौजूद थे.

  • 3/8

टीम की जर्सी ऑरेंज एवं रॉयल ब्लू के शेड में है तथा इस पर टीम का लोगो लगा हुआ है. यह टूर्नामेंट 15 से 24 नंवबर तक खेली जाएगी. दिल्ली बुल्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं.

Advertisement
  • 4/8

इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन, ऑस्ट्रेलियाई स्टार शेन वॉटसन, वेस्टइंडीज के धुरंधर आंद्रे रसेल, श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह,  वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

  • 5/8

दिल्ली बुल्स की ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए जाने के बाद 38 साल की लियोनी ने कहा, 'मुझे जोश व गर्व से पूर्ण इस टीम के साथ जुड़ने की बहुत खुशी है. मुझे जर्सी का यह रंग बहुत पसंद है और मैं अपनी टीम दिल्ली बुल्स को खेल के लिए शुभकामनाएं देती हूं.'

  • 6/8

टीम के उपकप्तान मलिक ने कहा, 'मुझे रिब्रांडेड दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा बनने की खुशी है और मुझे जर्सी का रंग बहुत पसंद है, जो जोश, गर्व व ख्याति को प्रदर्शित करता है. जर्सी के लिए उपयोग की गई सामग्री बहुत आरामदायक है और यह हमें पिच पर खेलते वक्त ड्राई रखेगी.'

Advertisement
  • 7/8

सनी लियोनी को सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में (Celebrity Cricket League CCL-4) में भी देखा गया था, जहां वह 2014 में प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. इसके अलावा बॉक्स क्रिकेट लीग (Box Cricket League BCL) के दूसरे सीजन में लियोनी चेन्नई स्वैगर्स (Chennai Swaggers) टीम के साथ दिखी थीं.

  • 8/8

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी टी-10 धमाके के लिए तैयार हैं. इस धाकड़ ऑलराउंडर को मराठा अरेबियंस ने आइकन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की स्वीकृति प्राप्त है. जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 37 साल के युवराज सिंह की यह दूसरी फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता हैं, जिसमें वह खेलेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement