चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक की धीमी पिच को भांपने में नाकाम रहने और उसके बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने मेजबान को पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 131 रन ही बना सकी जिसे मुंबई ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई को मुंबई के हाथों लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उसका जमकर मजाक उड़ाया है.
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर पांचवीं बार IPL फाइनल में जगह बनाई. मौजूदा सत्र में सुपर किंग्स के खिलाफ यह मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में तीसरी जीत है.
दो मैचों में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड चेपॉक पर मात दी है. सुपरकिंग्स के पास हालांकि अब भी 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे 10 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर में आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता को हराना होगा.
चेन्नई की हार के बाद ट्विटर पर फैंस ने CSK का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों को ढूंढते हुए मुंबई इंडियंस के फैन्स.'
ट्विटर पर एक फैन ने दर्शाया कि मुंबई के खिलाफ और बाकी टीमों के खिलाफ चेन्नई कैसी हो जाती है.
एक फैन ने लिखा, 'बेस्ट फिनिशर भी अंतिम ओवर में स्कोर नहीं कर पाया, बुमराह क्या गेंदबाज हैं.'
एक फैन ने लिखा, 'धोनी के स्ट्राइक पर होने के बाद भी चौका और छक्का नहीं लगना और वो भी अंतिम ओवर में, बुमराह की चीजें दर्शाता है.'