हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट में हीरो बनकर उभरे हैं. टीम इंडिया के जोरदार ऑलराउंडर के तौर पर पहचान बना चुके पंड्या आज (11अक्टूबर) 24 साल के हो गए. 1993 में गुजरात के चोरयासी में पैदा हुए पंड्या टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.
स्टाइलिश पर्सनालिटी की वजह से पंड्या अपने फैंस के चहते बन गए हैं. वे अपने लुक को लेकर बचपन से ही बड़े उत्साही रहे हैं. उनके पहनावे की बात हो या हेयर स्टाइल की, उन्हें हमेशा 'नयापन' की तलाश रहती है. एक समय था जब वह अंग्रेजी के Hi और Hello भी नहीं बोल पाते थे और अब फर्राटेदार अंग्रेज बोलते नजर आते हैं.
दरअसल, गुजराती और हिंदी के माहौल में पले पंड्या ने महसूस किया कि आज के दौर में अंग्रेजी जानना बहुत जरूरी है. कभी वे बड़े संकोची हुआ करते थे, लेकिन अब खुलकर बोलते हैं. एक इंटरव्यू में पंड्या कहा चुके हैं कि उनसे बात कर कोई भी नहीं कह सकता कि उन्होंने 11वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी.
पंड्या बताते हैं कि टूटी-फूटी ही सही लोगों से अंग्रेजी में बोलना शुरू किया और यह सिलसिला टूटने नहीं दिया. हमारे एक कोच जो उनसे हाल ही में मिले थे, देखकर दंग रह गए कि हार्दिक कितना फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा है. मैंने उनसे कहा- चाहे जैसे भी हो मुझे अंग्रेजी सीखनी थी, मेरे अंदर कुछ हासिल करने की चाहत थी.
पंड्या कहते हैं - मैं खुद से बहुत प्यार करता हूं. इसे आप मेरा 'पागलपन' या आत्मसम्मान कह सकते हैं. लेकिन सौ बात की एक बात यह है कि मुझे अपने बारे में सब कुछ पसंद है. मैं बहुत कड़ी मेहनत करता हूं और इसमें मुझे बहुत मजा आता है.