Advertisement

खेल

सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी

तरुण वर्मा
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/7

भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के घर मंगलवार को बेटे ने जन्म लिया है. शोएब और सानिया ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है.

  • 2/7

सानिया और शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है.

  • 3/7

मंगलवार को सानिया ने बेटे को जन्म दिया. शोएब ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी साझा की.

Advertisement
  • 4/7

शोएब मलिक ने ट्वीट किया, 'यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि हमें बेटा हुआ है और मेरी पत्नी स्वस्थ हैं. आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया.'

  • 5/7

शोएब और सानिया ने हैदराबादी रिवाज से 12 अप्रैल, 2010 को शादी की थी. सानिया ने कहा, 'मां बनना आपको सशक्त बनाता है, जो आपकी असली पहचान है.'

  • 6/7

गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका इरादा टोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है.

Advertisement
  • 7/7

सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा. उसने कहा था ,‘मैं आपको राज की बात बताती हूं. मेरे पति और मैंने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा.’

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement