Advertisement

खेल

चीते सी फुर्ती, बाज सी नजर वाला ब्रेंडन मैकलम

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/12

मैकलम, इस नाम से तो हम सभी वाकिफ हैं. लोग इन्हें 'Bazz' के नाम से भी जानते हैं. राइट हैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर मैकलम अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं. मैकलम जब तक खेलते थे, फील्डिंग में उनके रिफ्लेक्सेज और बल्ला घुमाने की उनकी तेजी ने विरोधी टीमों की हालत खराब कर रखी थी. मैकलम के रिटायरमेंट पर पेश हैं उनके कुछ शानदार रिकॉर्ड

  • 2/12

डेब्यू के बाद से मैकलम लगातार 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसा करने वाले वो पहले प्लेयर हैं. मैकलम न्यूजीलैंड के इकलौते बैट्समैन हैं जिसने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी बनाई है.

  • 3/12

मैकलम के नाम टेस्ट में फास्टेस्ट हंड्रेड का रिकॉर्ड है जो कि उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में बनाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैकलम ने सिर्फ 54 गेंदों पर शतक पूरा कर सर विवियन रिचर्ड्स के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने 56 गेंदों पर शतक ठोंका था.

Advertisement
  • 4/12

ब्रेंडन टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर हैं. टेस्ट में उन्होंने कुल 107 छक्के जड़े हैं. वो इकलौते प्लेयर हैं जिसने टेस्ट और वनडे में 9 अलग-अलग नंबर पर बैटिंग की है.

  • 5/12

मैकलम T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बैट्समैन हैं. उन्होंने इंटरनेशनल T20 में दो शतक जमाए हैं.

  • 6/12

उनके नाम T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौकों-छक्कों और रनों का भी रिकॉर्ड है. ब्रेंडन ने T20 इंटरनेशनल में 199 चौके और 91 छक्के जड़े हैं. जबकि T20 इंटरनेशनल में इन्होंने 2140 रन बनाए हैं.

Advertisement
  • 7/12

वर्ल्ड कप में सबसे तेज पचासे का रिकॉर्ड भी मैकलम के नाम है. वर्ल्ड कप 2015 में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 18 गेंदों पर पचासा ठोंक दिया था. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था जब उन्होंने 2007 में कनाडा ने खिलाफ 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोंकी थी.

  • 8/12

कीवी ब्लैककैप्स पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में मैकलम की कैप्टेंसी में ही पहुंचे. मैकलम वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा वो चौथे खिलाड़ी हैं जिसने वनडे में 200 छक्के लगाए हैं.

  • 9/12

विकेटकीपिंग में ओवर ऑल देखें तो बंदा दसवें पोजिशन पर है. 430 मैच खेले हैं, 453 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया है. 419 कैच हैं और 34 स्टंप. T20 में तीसरी सबसे बड़ी पारी मैकलम के ही नाम है. उन्होंने अपने करियर में दो बार 158 रनों की नाबाद पारी खेली है.

Advertisement
  • 10/12

पहली बार उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मैच में केकेआर की तरफ से खेलते हुए, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी. दूसरी बार मैकलम ने इंग्लैंड की घरेलू T20 लीग में डर्बीशायर के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में 158 रनों की नाबाद पारी खेल डाली.

  • 11/12

मैकलम ने अपनी पहली पांच टेस्ट सेंचुरी सातवें नंबर पर बैटिंग कर बनाई हैं.

  • 12/12

मैकलम अपने आखिरी टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने आखिरी टेस्ट में 170 रन बनाए जो कि किसी भी कप्तान द्वारा आखिरी टेस्ट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. ये किसी कीवी बल्लेबाज द्वारा अपने आखिरी टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रनों का भी रिकॉर्ड है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement