Advertisement

खेल

ये हैं IPL के सबसे छोटे खिलाड़ी, मैच के साथ दे रहे बोर्ड Exam

मोहित पारीक
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/8

आपने कई क्रिकेटर्स के बारे में सुना होगा, जिन्होंने पढ़ाई पूरी करने से पहले ही प्रोफेशनल क्रिकेटर बन गए हो. इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स का नाम शामिल है और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. दरअसल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेल रहे प्रयास रे बर्मन मैच क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी मैनेज कर रहे हैं.

  • 2/8

प्रयास रे बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचने से कुछ दिन पहले वे बोर्ड परीक्षा के मैदान से गुजरकर आए हैं. वे आईपीएल में मैच की तैयारी के साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे.

  • 3/8

बता दें कि प्रयास भले ही क्रिकेट के मैदान में काफी सफल हैं, लेकिन अभी वो कक्षा 12वीं के कॉमर्स के छात्र हैं. उन्होंने हाल ही में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी हिस्सा लिया था. वे कोलकाता की कल्याणी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं और उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था.

Advertisement
  • 4/8

आपको बता दें कि प्रयास  5 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ  होने वाले मैच से पहले यानी 4 अप्रैल को ऑन्ट्रप्रनर्शिप परीक्षा (Entrepreneurship) में उपस्थित होंगे.

  • 5/8

हालांकि उसके बाद बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रयास ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इतिहास रचा था. प्रयास आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

  • 6/8

प्रयास के पिता डॉ. कौशिक रे बर्मन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि खेल के साथ यह कठिन है लेकिन वह इसे संभाल रहे हैं. उन्हें टीम का पूरा समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
  • 7/8

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रयास पहले सीजन से ही आईपीएल का फॉलो कर रहे हैं और आरसीबी हमेशा उनकी पसंदीदा टीम रही है. वहीं विराट कोहली उनके एक रोल मॉडल के साथ ऐसे व्यक्ति से भी हैं जिनसे वो प्रेरणा लेते हैं.

  • 8/8

इससे पहले आईपीएल में इससे पहले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement