भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 8 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया. भारतीय टीम के यादगार प्रदर्शन में गोलकीपर पीआर श्रीजेश का अहम रोल रहा. अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश पूरे टूर्नामेंट में चट्टान की तरह भारतीय गोल की रक्षा करते रहे, पदक का रंग बदलने का सपना टूटने के बावजूद उन्होंने कहा था कि अब उनके पास आखिरी मौका है और पदक अभी भी जीता जा सकता है. और उन्होंने अपना वादा पूरा किया.
...ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ वो क्वार्टर फाइनल
पेरिस ओलंपिक में श्रीजेश का सबसे यादगार प्रदर्शन ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रहा. उस मैच में भारत को 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था क्योंकि डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था. तब श्रीजेश ने पूरे मैच में तो कई सेव किए ही. फिर शूटआउट में भी दो जबरदस्त बचाव कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया. सेमीफाइनल में भी श्रीजेश ने शानदार सेव किए, हालांकि भारत उस मैच में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार गया था. अब स्पेन के खिलाफ इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी श्रीजेश का जलवा देखने को मिला. श्रीजेश ने आखिरी मिनटों में स्पेन को गोल नहीं करने दिया. तब स्पेनिश टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले.
पीआर श्रीजेश ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि पेरिस ओलंपिक उनका आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है. भारत के लिए 336 मैच खेलने वाले श्रीजेश के लिए यह चौथा ओलंपिक रहा. राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और विश्व कप में खेल चुके 36 साल के श्रीजेश ने 2021 में आयोजित हुए टोक्यो ओलंपिक में भी शानदार गोलकीपिंग से भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब पेरिस में भी गोलपोस्ट के सामने उनका जादू चला.
पीआर श्रीजेश ने भारतीय टीम के लिए 2010 में डेब्यू किया था. वह 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. वह 2018 में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी की संयुक्त विजेता टीम, भुवनेश्वर में 2019 एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल की स्वर्ण पदक विजेता टीम और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं.
पिछले साल एशियन गेम्स में भी दिखाया दमदार खेल
उन्होंने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में भारत को तीसरे स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. श्रीजेश को 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और वह 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीतने वाले भारत के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2021 और 2022 में में लगातार दो बार एफआईएच 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता. उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट पक्का करने में सफल रही.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक
aajtak.in