Paris Olympics 2024 Day 13 Updates (8 August 2024): पेरिस ओलंपिक में स्टार नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीत लिए हैं. इससे में चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिखाया. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन यानी 8 अगस्त 2024 का हर अपडेट बता रहे हैं.
पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- फाउल
1. अरशद नदीम (पाकिस्तान)- 92.97 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 89.45 मीटर
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 88.54 मीटर
4. जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)- 88.50 मीटर
5. जूलियस येगो (केन्या)- 87.72 मीटर
6. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.40 मीटर
7. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 86.16 मीटर
8. लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)- 84.58 मीटर
9. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 82.68 मीटर
10. टोनी केरानेन (फिनलैंड)- 80.92 मीटर
11. लुईज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 80.67 मीटर
12. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 80.10 मीटर
नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. भारत का मौजूदा ओलंपिक में ये पांचवां पदक रहा. इससे पहले भारत ने चार मेडल जीते थे. इसमें से तीन ब्रॉन्ज शूटिंग और एक हॉकी में आए थे. मेन्स जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता है. नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता.
अरशद नदीम का आखिरी थ्रो 91.97 मीटर का रहा. नदीम का दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का रहा था, जो ओलंपिक रिकॉर्ड रहा.
नीरज चोपड़ा का छठा प्रयास भी फाउल रहा.
1. अरशद नदीम (पाकिस्तान)- 92.97
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 89.45 मीटर
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 88.54 मीटर
4. जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)- 88.50 मीटर
5. जूलियस येगो (केन्या)- 87.72 मीटर
6. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.40 मीटर
7. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 86.16 मीटर
8. लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)- 84.58 मीटर
अरशद नदीम का पांचवां प्रयास 84.87 मीटर का रहा. अरशद नदीम अब भी टॉप पर बने हुए हैं.
नीरज चोपड़ा ने लगातार तीसरा थ्रो फाउल किया है. वह पांच में कुल चार थ्रो फाउल कर चुके हैं. नीरज का दूसरा थ्रो सटीक रहा, जब उन्होंने 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंका.
अरशद नदीम का चौथा थ्रो 79.50 मीटर का रहा. अरशद अब भी टॉप पर बने हुए हैं क्योंकि अरशद ने अपना दूसरा ही थ्रो 92.97 मीटर का फेंका था.
नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो फाउल रहा. नीरज चोपड़ा अब भी दूसरे नंबर पर हैं.
आठ खिलाड़ियों को अब तीन-तीन थ्रो लेने हैं. चौथे राउंड में पहला थ्रो जैकब वाडलेच ने लिया, जो फाउल रहा.
मेन्स जैवलिन थ्रो में मेडल की रेस में ये 8 खिलाड़ी बचे हैं. ये सभी खिलाड़ी तीन-तीन थ्रो और लेंगे. तीन राउंड के बाद नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर हैं. अरशद नदीम ने अपना दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का फेंका था, जो ओलंपिक रिकॉर्ड है.
नीरज चोपड़ा (भारत)
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)
जूलियन वेबर (जर्मनी)
अरशद नदीम (पाकिस्तान)
जूलियस येगो (केन्या)
जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)
केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)
लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)
एड्रियन मर्डारे का तीसरा थ्रो 77.77 मीटर रहा. मर्डारे फिलहाल 12वें नंबर पर हैं और वह बाकी तीन राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे. टॉप 8 एथलीटों को ही तीन-तीन थ्रो और लेने का मौका मिलेगा. ओलिवर हैलेंडर का तीसरा थ्रो फाउल रहा. लुईज मौरिसियो डा सिल्वा का भी तीसरा थ्रो फाउल रहा.
नीरज चोपड़ा का तीसरा थ्रो फाउल रहा. नीरज अब भी सिल्वर मेडल की पोजीशन में है.
एंडरसन पीटर्स, येगो जूलियस और जूलियन वेबर का तीसरा थ्रो फाउल रहा. वहीं वाल्कॉट का तीसरा थ्रो 82.89 मीटर रहा. जबकि लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड) का थ्रो 84.58 मीटर रहा.
अरशद नदीम ने अपना तीसरा थ्रो 88.72 मीटर का थ्रो फेंका है. अरशद पहले नंबर पर मौजूद हैं क्योंकि इवेंट में एथलीट का बेस्ट थ्रो काउंट होता है.
अब तीसरे राउंड में 12 एथलीट थ्रो करेंगे. इसके बाद टॉप 8 एथलीटों को और तीन-तीन थ्रो फेंकने का मौका मिलेगा. दो राउंड के बाद नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले नंबर पर हैं. अरशद नदीम ने अपना दूसरा थ्रो 92.97 मीटर दूर फेंका था, जो ओलंपिक रिकॉर्ड है.
नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो 89.45 मीटर का फेंका है. यह नीरज का इस सीजन का सबसे बेस्ट थ्रो रहा. अब नीरज दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले नंबर पर हैं.
अरशद नदीम ने अपना दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का थ्रो फेंका है. यह नया ओलंपिक रिकॉर्ड है. अरशद ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था.
एंडरसन पीटर्स ने अपना दूसरा थ्रो 87.87 मीटर का फेंका है. अब पीटर्स फिलहाल पहले नंबर आ गए हैं.
टोनी केरानन ने 80.92 और लुईज मौरिसियो डा सिल्वा ने 80.67 मीटर का थ्रो किया. पहले राउंड के केशोर्न वॉल्काट (86.16) टॉप पर हैं. अब दो और राउंड के बाद चार एथलीट एलिमिनेट हो जाएंगे.
नीदरलैंड्स ने जर्मनी को शूटआउट में 3-1 से हराकर मेन्स हॉकी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों चौथे क्वार्टर की समाप्ति तक 1-1 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया.
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल हो गया है. उनका पैर लाइन को टच कर गया.
केन्या के जूलियस येगो ने 80.19 मीटर का थ्रो किया है. वहीं लस्सी एतेलाटालो ने 78.81 मीटर का थ्रो किया. अब नीरज की बारी है.
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पहले थ्रो में फाउल किया. यानी उनका थ्रो मान्य नहीं होगा. जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी फाउल किया है.
केशोर्न वॉल्काट का पहला थ्रो 86.16 मीटर रहा है. केशोर्न फिलहाल पहले नंबर पर हैं. नीरज चोपड़ा की बारी थोड़ी देर में आएगी.
जैकब वाडलेच ने पहला थ्रो लिया, जो 84.70 का रहा. फिर एंडरसन पीटर्स की बारी आई, जिन्होंने 80.15 मीटर का थ्रो फेंका.
जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. नीरज से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है.
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, इस दिन 2021 में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. टोक्यो 2020 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था. अब नीरज के पास 8 अगस्त को इतिहास रचने का मौका है. नीरज यदि फाइनल जीतते हैं तो वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे. साथ ही वह गोल्ड मेडल डिफेंड करने वाले पहले भारतीय ओलंपियन भी बन जाएंगे.
मेन्स जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला बस कुछ मिनटों में शुरू होगा. भारतीय समयानुसार रात 11.55 से फाइनल मुकाबला होना है. फाइनल में नीरज समेत 12 जैवलिन थ्रोअर भाग ले रहे हैं.
नीरज चोपड़ा (भारत)
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)
जूलियन वेबर (जर्मनी)
अरशद नदीम (पाकिस्तान)
जूलियस येगो (केन्या)
लुईज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील)
जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)
टोनी केरानेन (फिनलैंड)
एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)
ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)
केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)
लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)
नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच मेन्स हॉकी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. आखिरी क्वार्टर में 10 मिनट का खेल बचा हुआ. भारतीय टीम इस इवेंट में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
वैसे नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है जो उन्होंने जून 2022 में स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग हासिल किया था. इसके बाद उनका दूसरा बेस्ट थ्रो इसी ओलंपिक में रहा. ऐसे में अब नीरज के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है 90 मीटर का बैरियर पार करना, क्या नीरज चोपड़ा इस मार्क को पार कर पाएंगे..? यह बड़ा सवाल है, जिसका जवाब कुछ ही देर में मिल जाएगा. खुद नीरज इस बैरियर को यदि इस बार ओलंपिक में पार करते हैं तो वह एक साथ कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं. इसमें ओलंपिक रिकॉर्ड भी शामिल है. जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) के नाम है. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था.
मेन्स जैवलिन थ्रो का फाइनल पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होने जा रहा है, जो फ्रांस का सबसे बड़ा स्टेडियम है. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. अब वह अपना खिताब बचाव करने के इरादे से उतरेंगे.
नीरज पेरिस ने 6 अगस्त को पेरिस में क्वालिफाइंग मुकाबले में 89.34 मीटर दूर जैवलिन फेंका. खास बात यह रही कि यह पेरिस 2024 के क्वालिफाइंग मुकाबले में नीरज ने जो थ्रो फेंका, वह ओवरऑल कंपटीशन में बेस्ट रहा. वहीं नीरज का इस सीजन का भी सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा. ऐसे में यह भारत के लिए अच्छी बात बात है.
टोक्यो ओलंपिक 2021- गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स 2018- गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018- गोल्ड मेडल
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017- गोल्ड मेडल
वर्ल्ड U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016- गोल्ड मेडल
साउथ एशियन गेम्स 2016- गोल्ड मेडल
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016- सिल्वर मेडल
रेसलिंग अपडेट: त्सुगुमी सकुराई ने हेलेन लुईस मारौलिस को 10-4 से हराया. इस जीत के साथ ही अंशू मलिक पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट में मेडल की रेस से बाहर हो गईं. यदि हेलेन फाइनल में पहुंचतीं तो अंशु को रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का चांस रहता.
जैवलिन थ्रो के फाइनल में सबकी निगाहें नीरज चोपड़ा पर हैं. नीरज से 145 करोड़ भारतीयों को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. भारतीय समयानुसार जैवलिन थ्रो का फाइनल रात 11.45 मिनट पर शुरू होगा.
क्लिक करें: आज गोल्ड लाना है! नीरज चोपड़ा के सामने पाकिस्तान के अरशद नदीम समेत इन 5 खिलाड़ियों का चैलेंज
रेसलर अमन सहरावत मेन्स 57 किग्रा सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची के हाथों 0-10 से हार गए. अमन इस मैच में पहली वरीयता प्राप्त जापानी रेसलर के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए और मुकाबला तीन मिनट भी नहीं चला. री हिगुची टेक्निकल सुपीरियटी के आधार पर जीत गए. अब अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे. ब्रॉन्ज मेडल मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा. हिगुची रियो ओलंपिक (2016) में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. अब उनके पास गोल्ड जीतने का मौका है.
रेसलर अमन सहरावत मेन्स 57 किग्रा सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से भिड़ रहे हैं. पहली वरीयता प्राप्त जापानी पहलवान अपने क्विक मैट वर्क और तकनीकी दक्षता के लिए जाने जाते हैं और वह जापान के योकोहामा में स्थित निप्पॉन स्पोर्ट्स साइंस यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखते हैं. 28 वर्षीय जापानी ओलंपिक रजत पदक विजेता (रियो 2016) हैं.
आईओसी की सदस्य नीता अंबानी ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी. नीता ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. आपके दृढ़ संकल्प, अथक प्रयासों और अडिग भावना ने ओलंपिक में भारतीय हॉकी की समृद्ध विरासत को पुनर्जीवित किया है और एक शानदार भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है. पूरा देश आपके जश्न में शामिल हो रहा है. यह कड़ी मेहनत से अर्जित सफलता है. और हम आने वाले वर्षों में आपको और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचते देखने के लिए उत्सुक हैं. जय हिंद.'
पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत के दो अहम मुकाबले होने बाकी है. रेसलर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से भिड़ेंगे. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.45 मिनट पर होगा. फिर स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपना फाइनल खेलेंगे. मेन्स जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला रात 11.45 से शुरू होगा.
क्लिक करें: पीआर श्रीजेश ने यादगार जीत के साथ ली विदाई, गोलपोस्ट पर चट्टान की तरह खड़े रहे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वो पंजाब से आने वाले हॉकी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जिन्होंने पेरिस में भारतीय टीम के लिए ब्रॉन्ज जीता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'यह एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है, उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट की पूरी लिस्ट, जानें कौन, कब बना विजेता
| एथलीट/खेल | मेडल | इवेंट | ओलंपिक सीजन |
| नॉर्मन प्रिचर्ड* | सिल्वर | पुरुषों की 200 मीटर रेस | पेरिस 1900 |
| नॉर्मन प्रिचर्ड** | सिल्वर | पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) | पेरिस 1900 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | एम्स्टर्डम 1928 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लॉस एंजिल्स 1932 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | बर्लिन 1936 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लंदन 1948 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | हेल्सिंकी 1952 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मेलबर्न 1956 |
| केडी जाधव | ब्रॉन्ज | पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती | हेल्सिंकी 1952 |
| भारतीय हॉकी टीम | सिल्वर | पुरुष हॉकी | रोम 1960 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | टोक्यो 1964 |
| भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | मेक्सिको सिटी 1968 |
| भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | म्यूनिख 1972 |
| भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मास्को 1980 |
| लिएंडर पेस | ब्रॉन्ज | पुरुष एकल टेनिस | अटलांटा 1996 |
| कर्णम मल्लेश्वरी | ब्रॉन्ज | भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा | सिडनी 2000 |
| राज्यवर्धन सिंह राठौड़ | सिल्वर | पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग | एथेंस 2004 |
| अभिनव बिंद्रा | गोल्ड | पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | बीजिंग 2008 |
| विजेंदर सिंह | ब्रॉन्ज | पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) | बीजिंग 2008 |
| सुशील कुमार | ब्रॉन्ज | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | बीजिंग 2008 |
| सुशील कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
| विजय कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग | लंदन 2012 |
| साइना नेहवाल | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | लंदन 2012 |
| मैरी कॉम | ब्रॉन्ज | महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी | लंदन 2012 |
| योगेश्वर दत्त | ब्रॉन्ज | पुरुष 60 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
| गगन नारंग | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | लंदन 2012 |
| पीवी सिंधु | सिल्वर | महिला एकल बैडमिंटन | रियो 2016 |
| साक्षी मलिक | ब्रॉन्ज | महिला 58 किग्रा कुश्ती | रियो 2016 |
| मीराबाई चानू | सिल्वर | महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) | टोक्यो 2020 |
| लवलीना बोरगोहेन | ब्रॉन्ज | महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंंग (64-69 किग्रा) | टोक्यो 2020 |
| पीवी सिंधु | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | टोक्यो 2020 |
| रवि कुमार दहिया | सिल्वर | पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
| भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | टोक्यो 2020 |
| बजरंग पुनिया | ब्रॉन्ज | पुरुष 65 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
| नीरज चोपड़ा | गोल्ड | पुरुषों का भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) | टोक्यो 2020 |
| मनु भाकर | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर पिस्टल | पेरिस 2024 |
| मनु भाकर-सरबजोत सिंह | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम | पेरिस 2024 |
| स्वप्निल कुसाले | ब्रॉन्ज | मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन | पेरिस 2024 |
| भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | पेरिस 2024 |
*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग लिया था, वह एक ब्रिटिश मूल के खिलाड़ी थे.
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में अपना 13वां मेडल जीता है. भारत अब तक रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीत चुका है,
देखा जाए तो पेरिस ओलंपिक में भारत का ये चौथा ब्रॉन्ज मेडल रहा. इससे पहले भारत के तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए थे.
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 8 अगस्त को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया. भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में कांस्य पदक जीता है. इससे पहले उसने टोक्यो गेम्स में भी कांस्य अपने नाम किया था.
स्पेन को खेल के आखिरी मिनटों में पेनल्टी कॉर्नर मिला है. हालांकि पीआर श्रीजेश ने इस मौके को नाकाम कर दिया.
आखिरी क्वार्टर में चार मिनट का खेल बचा हुआ है. भारतीय टीम 2-1 से आगे है और वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बेहद करीब है.
चौथे एवं आखिरी क्वार्टर में लगभग 8 मिनट का खेल बचा हुआ है. भारतीय टीम अब भी 2-1 से आगे है. इसी बीच भारतीय टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह को इंजरी के चलते मैदान छोड़ना पड़ा.
तीसरा क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम अब भी 2-1 से आगे है. यदि यही स्कोरलाइन रहा तो भारत ब्रॉन्ज मेडल जीत जाएगा. अब चौथे क्वार्टर के 15 मिनट बाकी हैं.
तीसरे क्वार्टर में 8 मिनट का खेल हो चुका है. भारतीय टीम अभी 2-1 से आगे हैं. भारतीय टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला था, जिसपर गोल नहीं हो पाया था.
हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागा है. भारतीय टीम अब 2-1 से आगे हो गई है. तीसरे क्वार्टर का खेल जारी है.
भारतीय कैप्टन हरमपनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर की समाप्ति से कुछ सेकंड्स पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी है. हाफटाइम के समय स्कोर 1-1 है.
दूसरे क्वार्टर में स्पेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. हालांकि भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इस मौके को नाकाम कर दिया. दूसरे क्वार्टर में दो मिनट का खेल जारी है. भारत अब भी 0-1 से पीछे है,
स्पेनिश टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर दिया है. अब स्पेन की टीम भारत के खिलाफ 1-0 से आगे हो गई है. मार्क मिरालेस ने खेल के 18वें मिनट में यह गोल दागा.
पहला क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली है. हालांकि न तो भारत और न ही स्पेन गोल कर सका. अब बाकी के तीन क्वार्टर में भी दमदार खेल देखने को मिल सकता है.
हॉकी अपडेट: भारत-स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला जारी है. पहले क्वार्टर में अब तक कोई गोल नहीं हो सका है. शुरुआती क्वार्टर में आधा से ज्यादा समय बीत चुका है. एक क्वार्टर में 15 मिनट का खेल होता है. कुल चार क्वार्टर यानी 60 मिनट का खेल होना है.
भारत और स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो चुका है. इस मैच के लिए टीम में अमित रोहिदास की वापसी हुई है. अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम कुछ ही देर में अपना ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलने जा रही है, जहां उसका सामना स्पेन से होगा. यह मुकाबला शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. स्पेन के खिलाफ ओलंपिक में भारत ने 10 में से 7 मैच जीते, एक हारा और दो ड्रॉ खेले हैं. पिछले पांच मैचों में से 4 में भारत को जीत मिली है, जिसमें फरवरी में प्रो लीग के दो मुकाबले शामिल हैं. एफआईएच डाटा हब के अनुसार भारत और स्पेन के बीच पिछले 10 साल में 16 मैच खेले गए, जिनमें से भारत ने 6, स्पेन ने 5 जीते और 5 ड्रॉ रहे.
अमन सहरावत सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से भिड़ेंगे. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.45 मिनट पर होगा. हिगुची रियो 2016 में सिल्वर जीत चुके हैं. हंगरी रैंकिंग सीरीज में हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अमन ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हरा दिया. अब अमन मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं.
पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भारतीय रेसलर अमन सहरावत अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेल रहे हैं. उनका मुकाबला अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव से है, जो वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं.
वूमेन्स गोल्फ का दूसरा राउंड अभी जारी है. भारत की दीक्षा डागर फिलहाल संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. वहीं अदिति अशोक संयुक्त 22वें स्थान पर हैं.
प्रिय विनेश, ऐसा कहा जाता है कि खेल मानवीय इच्छाशक्ति का उत्सव है. मैंने अपने करियर में कई बार यह सच पाया है, लेकिन आज से ज्यादा कभी भी यह सच नहीं हुआ. जब मैं अपने आस-पास देखता हूं, तो मुझे एक राष्ट्र और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं. आप एक वॉरियर हैं- मैदान पर और मैदान से बाहर भी. आपके जरिए, हम सीख रहे हैं कि हार के बावजूद भी अपने अंदर की लड़ाई को कभी न हारना क्या मायने रखता है. आप एक योद्धा की सच्ची भावना को मूर्त रूप देती है. सभी जीत एक जैसी नहीं होती. कुछ जीतें कैबिनेट में रखी चमचमाती यादगार बन जाती हैं, लेकिन जो ज्यादा मायने रखती हैं, वे उन कहानियों में शामिल हो जाती हैं जिन्हें हम अपने बच्चों को सुनाते हैं. और इस देश का हर बच्चा आपको चैम्पियन के रूप में पहचानेगा. हर बच्चा बड़ा होकर आपके द्वारा दिखाए गए लचीलेपन के साथ जीवन का सामना करना चाहेगा. मैं इसके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं.'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) रेसलर अंतिम पंघल के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी अगले कुछ दिनों तक इस मामले पर विचार-विमर्श करेंगे और फिर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक: रेसलर अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश... बहन पर लगा था ये आरोप
पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंंग 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत ने उत्तर मैसेडोनिया ईगोरोव व्लादिमीर को 10-0 से हराया. जहां उनका मुकाबला 4 बजे अल्बानिया के अबकारोव जेलिमखान से होगा. अबकरोब पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन हैं.
महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की अंशु मलिक का मुकाबला अमेरिका की मारौलिस हेलेन लुईस से हुआ, जहां उन्हें 2-7 से हार मिली.
महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की अंशु मलिक का मुकाबला अमेरिका की मारौलिस हेलेन लुईस से शुरू हो चुका है.
महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की अंशु मलिक का मुकाबला अमेरिका की मारौलिस हेलेन लुईस से थोड़ी देर में होगा.
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत का मुकाबला उत्तर मैसेडोनिया ईगोरोव व्लादिमीर से हुआ, उन्होंने इस मुकाबले को 10-0 से जीता. इस तरह वो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत का मुकाबला उत्तर मैसेडोनिया के ईगोरोव व्लादिमीर से है. वह 6-0 से आगे चल रहे हैं.
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत का मुकाबला शुरू हो गया है.
विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दे दिये जाने से देश में भले सहानुभूति और विनेश की वाहवाही हो रही हो. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर क्या ये एपिसोड ये भारत की साख बढ़ाने वाला है? विनेश के कुश्ती फेडरेशन और भाजपा के खिलाफ संघर्ष और आरोप अपनी जगह हैं, लेकिन इस बात की जांच तो होनी ही चाहिए कि वे 50 किलो वाली कैटेगरी में क्यों खेल रही थीं?
क्लिक करें: पेरिस ओलंपिक में वजन कम करने का मैडल नहीं मिलना था, विनेश!
क्लिक करें: CAS के 4 वकील और 24 घंटे में मेडल पर फैसला... विनेश मामले की सुनवाई पर आया बड़ा अपडेट
ज्योति याराजी 100 मीटर हर्डल्स के रेपेचेज राउंड में चौथे स्थान पर रहीं. वह सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहीं. ज्योति महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.17 सेकंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहीं.
विनेश फोगाट के रेसलिंग रिटायरमेंट पर रेसलर संग्राम सिंह की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा- मैं बहुत आहत हूं, मैं भी हो चुका हूं इसका शिकार. विनेश को अभी और खेलना चाहिए. विनेश हैं ओलंपिक सिल्वर मेउडल की हकदार हैं.
कॉमनवेल्थ चैम्पियन गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर संग्राम सिंह ने कहा- इस खेल के लिए हर खिलाड़ी अपनी जवानी, जिंदगी झोंक देता हैं कि तिरंगे का मान बढ़ा सकें. लेकिन कई बार छोटे-छोटे नियम के चलते खिलाड़ी को अपात्र कर दिया जाता हैं. जिसके बारे में खुद उसको पता ही नही होता और फिर उसके दिमाग मे ये सदमा जिंदगी भर रहता हैं जिसे वो कभी भूल नही पाता. जब आप गोल्ड मेडल के दावेदार होते हैं तब आप सबसे ज्यादा स्ट्रांग होते हैं तब आपको ऐसी ही चीजों से निकाल दिया जाता हैं जिसके बारे में सोचा भी नही जा सकता है. विनेश के लिए अब ऐसा कोई दिन और पल नही होगा कि उसे ये दर्द याद नही होगा. ये पल उसके लिए असहनीय हैं. मेरे साथ भी ऐसा हो चुका हैं.
भारत और स्पेन के बीच आज (8 अगस्त) पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच है. इस मैच से पहले पीआर श्रीजेश ने एक पोस्ट लिखा- जैसे ही मैं आखिरी बार पोस्ट के बीच खड़ा हुआ, मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से फूल गया. एक सपने देखने वाले एक युवा से भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण से कम नहीं है.
आज मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलूंगा. हर बचाव, हर गोता, भीड़ की हर दहाड़ हमेशा मेरी आत्मा में गूंजती रहेगी. भारत मुझ पर विश्वास करने के लिए मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद. यह अंत नहीं है, बल्कि यादगार यादों की शुरुआत है.
अगले 30 मिनट में ज्योति याराजी 100 मीटर हर्डल्स के रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगी.
CAS (Court of Arbitration for Sports) अपना फैसला 24 घंटे के अंदर सुनाएगा. यह अपील भारतीय समयानुसार 7 अगस्त की रात 8:15 बजे की गई है. इसी समय को ध्यान में रखते हुए फैसले का इंतजार किया जा रहा है.
विनेश ने बुधवार को खेल पंचाट (CAS) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. वहीं विनेश ने आज (8 अगस्त) रेसलिंंग से संन्यास लेने का भी ऐलान किया.
ओलंपिक खेलों या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के समाधान के लिए यहां खेल पंचाट का तदर्थ विभाग (Court of Arbitration for Sports- CAS) स्थापित किया गया है जो अगले कुछ घंटों में उनकी अपील पर सुनवाई करेगा.
सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज ने फाइनल में भारतीय खिलाड़ी की जगह ली, जहां वह अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से हार गईं विनेश अब लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक विजेता बनने के लिए खेल पंचाट पर भरोसा कर रही हैं.
कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि वजन से जुड़े वर्तमान नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
विश्व संस्था ने अपने अध्यक्ष नेनाद लालोविच के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की प्रमुख पीटी उषा से मुलाकात के बाद बुधवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘आईओए हमने सुझाव दिया किसी दिन खिलाड़ी के वजन की जरूरत को पूरा किया जाता है उस दिन के पहलवान के परिणाम को अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए.’
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा,‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू भी उचित मंच पर इस सुझाव पर चर्चा करेगा लेकिन यह पूर्व के नियमों पर लागू नहीं किया जा सकता.’
जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन सीएएस सुनवाई में विनेश फोगाट का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील होंगे. वे पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पेरिस बार के साथ निःशुल्क वकील हैं.
समय के हिसाब से गुरुवार (8 अगस्त) को भारतीय शेड्यूल
दोपहर 12.30 बजे - महिला व्यक्तिगत गोल्फ मैच: अदिति अशोक और दीक्षा डागर
दोपहर 2.05 बजे - महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड : ज्योति याराजी
दोपहर 2.30 बजे - पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अमन सहरावत
दोपहर 2.30 बजे - महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंशु मलिक
शाम 5.30 बजे - पुरुष ब्रॉन्ज मेडल हॉकी मैच : भारत बनाम स्पेन
रात 11.55 बजे - पुरुष भाला फेंक फाइनल : नीरज चोपड़ा
गोल्फ:
महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12.30 बजे
एथलेटिक्स:
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड : ज्योति याराजी - दोपहर 2.05 बजे
पुरुष भाला फेंक फाइनल : नीरज चोपड़ा रात - 11.55 बजे
कुश्ती:
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अमन सहरावत - दोपहर 2.30 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंशु मलिक- दोपहर 2:30 बजे
हॉकी :
पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम स्पेन : शाम 5.30 बजे
पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.