बैंडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधुु ने सिंगापुर ओपन फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी. इससे पहले दुनिया नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को गेमों में हराया था. सिंधु ने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया था. जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं. देखें ये पूरा वीडियो.
Badminton player PV Sindhu has created history by winning the Singapore Open final. Indian player Sindhu defeated Wang Ji Yi of China 21-9, 11-21, 21-15 in the final. Watch this full video.