BWF World Championships: कैरोलिना मारिन वर्ल्ड चैम्पियनशिप से हुईं बाहर, जानें इसके पीछे की वजह

वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन स्पेन के हुलेवा में 12-19 दिसंबर तक होना है. स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु पर सबकी निगाहें होंगी, जो अपने खिताब की रक्षा करने के लिए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरेंगी. कैरोलिना मारिन, नोजोमी ओकुहारा जैसे प्लेयर्स के हटने से सिंधु की राह थोड़ी आसान हो गई है.

Advertisement
Carolina marin (Getty) Carolina marin (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • मारिन ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया 
  • 12 दिसंबर से हो रही है इस चैम्पियनशिप की शुरुआत 

BWF World Championships: स्पेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन विश्व चैम्पियनशिप में भी हिस्सा नहीं लेंगी. तीन बार की चैम्पियन मारिन ने घुटने की चोट के ठीक नहीं होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है. रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट मारिन ने स्विस ओपन के दौरान लगी चोट के कारण इस साल आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया था.

Advertisement

28 साल की मारिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मैंने सत्र की वास्तव में अच्छी शुआत की थी, मैंने पांच में से चार टूर्नामेंट जीते थे. मैं आत्मविश्वास से भरी थी और शारीरिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रही थी, लेकिन एक गलत मूवमेंट ने मेरा घुटना पूरी तरह से तोड़ दिया.'

उन्होंने कहा, 'मानसिक रूप से काफी मुश्किल हो रही है, मेरी प्राथमिकता हमेशा ही स्वस्थ रहना है. इसलिए मेरी टीम और मैंने फैसला किया कि हुलेवा विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे.'

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मानी जाने वाली मारिन ने कहा कि वह अगले साल फरवरी में कोर्ट पर वापस आ सकती हैं, लेकिन अपनी वापसी की तारीख नहीं बताना चाहेंगी.

मारिन ने कहा, 'हमने प्रतियोगिताओं में वापसी के लिए औपचारिक तारीख नहीं बताने का फैसला किया है, जब तक कि हम शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हो जाते कि मेरा घुटना पूरी तरह रिकवर हुआ है.'

Advertisement

मारिन ने बताया, 'इसलिए हम धीरे-धीरे घुटने की प्रगति और संवेदनाओं का आंकलन करेंगे. मैं इसे दैनिक रूप से कर रही हूं, इसलिए हमें विश्वास है कि मैं आधिकारिक तौर पर फरवरी और मार्च के महीने में फिर से खेल सकती हूं.'

वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन स्पेन के हुलेवा में 12-19 दिसंबर तक होना है. स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु पर सबकी निगाहें होंगी, जो अपने खिताब की रक्षा करने के लिए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरेंगी. कैरोलिना मारिन, नोजोमी ओकुहारा जैसे प्लेयर्स के हटने से सिंधु की राह थोड़ी आसान हो गई है.





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement