Kolkata Doctor Rape Murder Case: सड़क पर उतरा ये स्टार फुटबॉलर, पत्नी संग किया विरोध प्रदर्शन

Kolkata Doctor Murder Case: भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर एवं  मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस अपनी पत्नी कस्तूरी छेत्री के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन में मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के हजारों प्रशंसकों ने भी भाग लिया.

Advertisement
Subhasish Bose and Kasturi Chetri Subhasish Bose and Kasturi Chetri

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना के बाद कोलकाता में अशांति का माहौल है.

... सड़क पर उतरा टीम इंडिया का ये स्टार

Advertisement

शहर में मौजूदा अशांति के कारण मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच रविवार (18 अगस्त) को साल्ट लेक स्टेडियम में निर्धारित डूरंड कप मैच को रद्द कर दिया गया था. अब इस वीभत्स घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में खिलाड़ी भी सड़क पर उतर आए हैं. रविवार को कोलकाता में भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर एवं मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस अपनी पत्नी कस्तूरी छेत्री के साथ विरोध मार्च में शरीक हुए. विरोध प्रदर्शन में मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के हजारों प्रशंसकों ने भी भाग लिया.

विरोध मार्च में भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को भी देखा गया. 29 साल के सुभाशीष बोस ने भारत के लिए अब तक 38 मुकाबले खेले हैं. सुभाशीष की पत्नी कस्तूरी पेशे से मॉडल हैं. कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सुभाशीष ने साल 2021 में कस्तूरी छेत्री से शादी की थी.

Advertisement

सुभाशीष बोस ने इस दौरान कहा, 'निश्चित रूप से हम महिला डॉक्टर पर बर्बर हमले और उसके साथ बलात्कार में शामिल सभी लोगों के लिए सजा की मांग करते हैं. उस पर अकल्पनीय हमला किया गया और उसे क्रूरता से मार दिया गया. मुझे उम्मीद है कि किसी और महिला को इस तरह के अत्याचार से नहीं गुजरना पड़ेगा.'

मैच रद्द होने पर कही ये बात

बोस ने इस मौके पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ डूरंड कप मैच को रद्द किए जाने के बारे में पूछने पर कहा, 'अगर मैच हुआ होता तो मुझसे ज्यादा खुशी किसी को नहीं होती. मैं हमेशा अधिक से अधिक डर्बी देखना चाहता हूं. लेकिन ये सरकार का फैसला था और उन्हें लगा कि ये ज़रूरी है.'

उन्होंने कहा, 'बड़ा मुद्दा हालांकि न्याय है और मैं इसके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. बारिश की परवाह नहीं करते हुए दोनों टीमों के समर्थक शुरुआत में स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए. दोनों क्लब के समर्थक एक-दूसरे के झंडे थामे हुए थे. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए. काफी संख्या में पुलिसकर्मी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. बाद में, मोहम्मडन एससी के समर्थक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement